ये तो बहनें लग रही हैं... फैंस को प्रियंका चोपड़ा और Zendaya की बॉन्डिंग आई बेहद पसंद
punjabkesari.in Friday, Jun 09, 2023 - 05:29 PM (IST)

रोम में एक Bulgari होटल के लॉन्च पर देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और हॉलीवुड एक्ट्रेस Zendaya सगी बहनों जैसी दिखाई दे रही है। इन दोनों की बॉन्डिंग लोगों को बेहद पसंद आ रही है। इससे पहले ये दोनों मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर लॉन्च में भी एक साथ शामिल हुई थी।
Priyanka Chopra and Zendaya at the opening of Bulgari’s hotel in Roma, Italy pic.twitter.com/812gPsfc14
— Priyanka Daily (@PriyankaDaily) June 8, 2023
प्रियंका जहां व्हाइट थाई-हाई स्लिट गाउन और प्लंजिंग नेकलाइन में काफी गार्जियस लग रही थी तो वहीं Zendaya शिमरी ब्लैक सूट में शियर टॉप के साथ नजर आईं। दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
फैंस को प्रियंका का नया हेयरस्टाइल काफी पसंद आया, उन्हें इस तरह के लुक में पहले कभी देखा नहीं गया। ऐसे में लोग उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। एक यूजर ने लिखा- प्रियंका इस हेयरस्टाइल में काफी यंग और प्यारी लग रही है।
एक अन्य यूजर ने लिखा-"वह सिंड्रेला की तरह दिखती है, सुंदर और फ्लाॉलेस." । बता दें कि प्रियंका और ज़ेंडया अंतरराष्ट्रीय आभूषण ब्रांड ब्व्लगारी की ब्रांड एंबेसडर हैं और वह अक्सर इस तरह के आयोजनों में मिलती रहती हैं।
प्रियंका और ज़ेंडया दोनों अप्रैल में मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए भारत आई थीं। प्रियंका के साथ पति निक जोनास और बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास थे, जबकि ज़ेंडया के साथ बॉयफ्रेंड और स्पाइडर-मैन: फार फ्रॉम होम के सह-कलाकार टॉम हॉलैंड थे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

इस दिन शुरु हो रहे हैं महालक्ष्मी व्रत, 16 दिन तक भक्तों पर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

Radha Ashtami पर कर लें ये 4 अचूक उपाय, नौकरी के साथ प्रेम संबंध में भी मिलेगी सफलता

Lalita Saptami: कल करें ललिता देवी का पूजन, मिलेगा श्री राधा कृष्ण का आशीर्वाद

Mahalaxmi Vrat: जानें, कब से शुरू होंगे दुख और दरिद्रता का नाश करने वाले महालक्ष्मी व्रत