एक और कलाकार ने दुनिया को कहा अलविदा, मशहूर संतूर वादक का हुआ निधन

punjabkesari.in Thursday, Jun 02, 2022 - 06:03 PM (IST)

 पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला और मशहूर बॉलीवुड सिंगर केके के जाने के गम से अभी उभरे भी नहीं थे कि एक और दुखद खबर सामने आ गई है। संतूर वादक भजन सोपोरी ने 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। 

PunjabKesari
संतूर वादक ने गुरुग्राम के अस्पताल में अंतिम सांस ली। परिवार के सदस्यों ने निधन की जानकारी देते हुए बताया कि वह लंबे समय से बीमार थे। सोपोरी के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे सौरभ तथा अभय हैं। दोनों पुत्र भी संतूर वादक हैं।

PunjabKesari

सोपोरी को उनके करियर में कई पुरस्कारों से नवाज़ा गया। इनमें 2004 में पद्म श्री, 1992 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और जम्मू कश्मीर स्टेट लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड शामिल है। सोपोरी ने पश्चिमी शास्त्रीय संगीत वाशिंगटन विश्वविद्यालय से और हिंदुस्तानी संगीत अपने पिता और दादा से सीखा था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static