Exam शुरू होने से पहले बच्चे ने कर लिया इस मंत्र का जाप तो कभी नहीं होगा फेल !

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 02:06 PM (IST)

नारी डेस्क: इन दिनों वो मां- बाप काफी स्ट्रेस में है जिनके बच्चाें के बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं। हर पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बच्चे परीक्षा में अव्वल आए और जीवन में खूब तरक्की करें, हालांकि कई बार लाख कोशिश करने के बावजूद भी कुछ बच् अच्छा स्कोर पाने में सफल नहीं हो पाते हैं, जिससे उनके साथ- साथ माता- पिता भी काफी निराश हो जाते है। ऐसे में बच्चे की परीक्षा में सफलता के लिए मेहनत और पढ़ाई के साथ-साथ वास्तु शास्त्र के कुछ उपाय भी अपनाए जा सकते हैं। ये उपाय बच्चे की एकाग्रता बढ़ाने, मन को शांत रखने और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने में मदद करते हैं।  

PunjabKesari
स्टडी टेबल की सही दिशा और सेटअप

 बच्चे की पढ़ाई की मेज उत्तर या पूर्व दिशा में होनी चाहिए। ध्यान रखें कि टेबल दीवार से सटी न हो, बल्कि उसके सामने थोड़ी खुली जगह होनी चाहिए।  पढ़ाई के समय पीठ के पीछे ठोस दीवार होनी चाहिए, इससे आत्मविश्वास बढ़ता है।   स्टडी टेबल पर अनावश्यक सामान न रखें, यह ध्यान भटकाता है।  

 

सही लाइटिंग और रंगों का चुनाव
  
बच्चों के स्टडी रूम में सफेद, हल्का पीला या हल्का हरा रंग रखें, ये रंग बुद्धि और याददाश्त को बढ़ाते हैं।  पढ़ाई करते समय अगर बच्चे प्राकृतिक रोशनी का इस्तेमाल करेंगे तो उन्हें आसानी से सफलता मिलेगी। स्टडी लैंप को टेबल के बाईं ओर रखें*, इससे ऊर्जा संतुलित रहती है।  

PunjabKesari

विद्या और ज्ञान बढ़ाने वाले प्रतीक

स्टडी रूम में सरस्वती माता या गणपति जी की तस्वीर लगाएं।  टेबल पर क्रिस्टल ग्लोब  रखें, यह पढ़ाई में सफलता लाने में मदद करता है। स्टडी टेबल के सामने प्रेरणादायक कोट्स या लक्ष्य लिखकर लगाएं।  


नियमित पूजा-पाठ और मंत्र जाप

 परीक्षा के दौरान बच्चे को "ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः" मंत्र का जाप करने के लिए कहें।  पढ़ाई शुरू करने से पहले गायत्री मंत्र का जाप करें, इससे याददाश्त तेज होती है।  परीक्षा के दिन गणेश जी को दूर्वा अर्पित करेंऔर बेसन के लड्डू का भोग लगाएँ।  

 

इन बातों का भी रखें ख्याल

 बच्चे को रोज सुबह स्नान के बाद कुछ देर सूर्य की रोशनी में बैठने दें, इससे मानसिक शक्ति बढ़ती है।   परीक्षा के समय पढ़ाई की जगह साफ-सुथरी रखें, गंदगी से नकारात्मकता आती है।  बच्चे कोरात में सिर उत्तर दिशा की ओर करके न सुलाएं, इससे दिमाग पर असर पड़ता है।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static