ताश के पत्ते की तरह ढहा पुल, नदी में गिरी गाड़ियां... US में जहाज की टक्कर से हो गया सब तहस- नहस
punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2024 - 04:30 PM (IST)
अमेरिका के बाल्टीमोर शहर में एक ऐसे हादसे की वीडियो सामने आई है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। यहां मैरीलैंड राज्य के बाल्टीमोर में एक कंटेनर पोत 'फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज' से टकरा गया जिससे पुल ताश के पत्तों की तरह ढह गया और कई गाड़ियां नदी में गिर गईं। वहीं पुल से टकराने के बाद आग लगने से जहाज भी नदी में डूब गया।
Baltimore bridge collapses after a ship collided with it. 🤯#Bridge #Baltimore #BridgeCollapse #keybridge #baltimore #Ship #FrancisScottKeyBridge #bridgecollapse #USA #Baltimore #Maryland #ViralVideos pic.twitter.com/QZcDt6j8F7
— Vijay Choudhary 🇮🇳 (@Vijay8JaT) March 26, 2024
बचाव कर्मी नदी में कम से कम सात लोगों की तलाश कर रहे हैं। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट की गई एक वीडियो के मुताबिक, पोत ‘फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज' के एक स्तंभ से टकरा गया जिससे पुल ढहकर पानी में गिर गया। पोत में आग लग गई और ऐसा लगता है कि वह डूब गया है। यह पुल 1977 में खोला गया था और यह पटाप्सको नदी तक फैला है जो एक महत्वपूर्ण मार्ग है और बाल्टीमोर बंदरगाह के साथ-साथ पूर्वी तट पर नौ-परिवहण का केंद्र है।
बाल्टीमोर अग्निशमन विभाग के संचार निदेशक केविन कार्टराईट ने बताया कि यह आपात स्थिति है। उन्होंने कहा कि- “ हमारा ध्यान फिलहाल लोगों को बचाने पर और पानी से बाहर निकालने पर है।” उनका कहना है कि ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ सामान पुल से लटक रहा है। आपातकालीन कर्मी कम से कम सात लोगों की तलाश कर रहे हैं जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे नदी में हैं।
उन्होंने कहा कि स्थानीय समयनुसार सोमवार देर रात डेढ़ बजे सूचना मिली थी कि एक पोत बाल्टीमोर में पुल से टकरा गया और घटना के वक्त पुल पर कई गाड़ियां थीं। इस पुल की लंबाई 3 किमी (1.6 मील) बताई जा रही है। ब्रिज पर हादसे के बाद सभी लेन बंद कर दी गई हैं और ट्रैफिक रोक दिया गया है। जहाज ट्रैकिंग डेटा के अनुसार पुल से सिंगापुर के ध्वज वाले 'डाली' कंटेनर जहाज टकराया जो 300 मीटर लंबा है और श्रीलंका के कोलंबो जा रहा था।