छोटी उमर बड़ा कमाल: चांद पर चमकेगा 7 साल की एस्ट्रोनॉट एलिजाबेथ का स्टिकर
punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 06:14 PM (IST)
ब्रिटेन के रहने वाली 7 साल की एलिजाबेथ नॉर्मन दुनिया की पहली ऐसी बच्ची है जिसका स्टिकर चांद पर चमकेगा। जी हां, एलिजाबेथ का स्टिकर ‘एस्ट्रो लिज लैब’ उस टाइम कैप्सूल में रखा जाएगा, जिसे 1972 में चांद पर ले जाया गया था।
इस बारे नॉर्मन की मां ने जानकारी देते हुए बताया कि मार्स रोवर की लैंडिंग के बाद नॉर्मन ने स्पेस साइंस पर अपना फेक्स किया। इतना ही नहीं इसी साल उसने अपना एक रॉकेट भी लॉन्च किया जिसका नाम 'वल्केन सेंचोर' है।
इस राॅकेट के बारे में बताया कि यह 7 फीट का कार्डबोर्ड मॉडल है जिसे अमेरिकन स्पेसक्राफ्ट लॉन्च सर्विस प्रोवाइडर, यूनाइटेड लॉन्च एलियांस द्वारा डेलवप किया गया है।
आपकों बतां दें कि नॉर्मन अपने चैनल 'एस्ट्रो लिज लैब' के माध्यम से साइंस से जुड़े अपने एक्सपेरिमेंट पोस्ट करती हैं। हाल ही में एलिजाबेथ ने नासा द्वारा संचालित पांच हफ्ते का प्रोग्राम 'वर्चुअल मिशन टू मार्स' पूरा किया है।
इस पर कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि नॉर्मन युवाओं के लिए रोल मॉडल है। स्पेस के लिए किया गया एलिजाबेथ का प्रयास सराहनीय है। उन्हें इस बच्ची के स्टिकर को चांद पर भेजते हुए गर्व महसूस हो रहा है।
Photos just in from @Astrobotic! It's really happening! My #payload has been integrated into the #Peregrine #lunar lander! So honoured to making history with @Astrobotic and @torybruno's @ulalaunch #VulcanCentaur! I'm excited to be sharing my moon adventure with my big brother.🚀 pic.twitter.com/DxB5UVWPUd
— Astro Liz (@AstroLizsLab) March 17, 2021