एक तरफ बारिश, दूसरी तरफ भूकंप के झटके... आज 3 मिनट के लिए रुक गई दिल्ली
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 11:18 AM (IST)

नारी डेस्क: दिल्ली तथा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वीरवार नौ बजकर पांच मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गयी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, जींद, रोहतक, भिवानी, झज्जर, बहादुरगढ़ समेत कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। एक तरफ बारिश दूसरी तरफ भूकंप ने दिल्ली वासियों की परेशानी बढ़ा दी।
#WATCH | A 4.4 magnitude earthquake hit Jhajjar, Haryana at 9.04 am IST today. Strong tremors were felt in Delhi-NCR.
— ANI (@ANI) July 10, 2025
Rajbala in Jhajjar says, "...I was sitting on my terrace and cleaning something. When everything started shaking vigorously. I had never felt such an earthquake… pic.twitter.com/jjMGZmqLaV
भूकंप का केंद्र हरियाणा के झज्जर में था। भूकंप से कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की कोई रिपोटर् सामने नहीं आयी है। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात से तेज बारिश, जाम एवं जलभराव झेल रहे लोग आज सुबह भूकंप के तेज झटकों से सहम गए। लोग डरकर घर से बाहर निकल आए।
#WATCH | An earthquake with a magnitude of 4.4 on the Richter Scale hit Jhajjar, Haryana today at 9:04 am IST. Strong tremors felt in Delhi-NCR.
— ANI (@ANI) July 10, 2025
A man in Ghaziabad, UP says, "The tremors felt quite strong...I was at a shop when it hit, it felt as if someone was shaking the… pic.twitter.com/CGEJN71eQS
गुरुग्राम के एक व्यक्ति ने कहा, "...कुछ सेकंड के लिए ऐसा लगा जैसे ज़मीन ज़ोर से हिली हो। हम सभी बाहर भागे..." । एक अन्य स्थानीय व्यक्ति ने कहा, "...मैं ठीक उसी समय जाग गया था जब झटका लगा था। मैं डर गया था। कुछ दिन पहले ही एक और भूकंप आया था। दिल्ली-एनसीआर में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। इसलिए, हमें सुरक्षा और सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए..." ।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया पोस्ट कर सभी के सुरक्षित होने की उम्मीद की है। उन्होंने लिखा कि उम्मीद है कि भूकंप के बाद सभी सुरक्षित होंगे। सभी के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। दिल्ली पुलिस ने भी भूकंप को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें लिखा कि आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप में अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। हम सभी दिल्लीवासियों की कुशलता की कामना करते हैं।