Brain Tumor के शुरुआती लक्षण, सिरदर्द-उल्टी और...इसे नॉर्मल समझने की गलती ना करें

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 07:52 PM (IST)

नारी डेस्क: भारत में ब्रेन ट्यूमर के मामलों में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। ग्लोबल कैंसर ऑब्जर्वेटरी 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रेन ट्यूमर भारत में पाए जाने वाले कुल ट्यूमर मामलों में 14वें स्थान पर है। विशेषज्ञों के मुताबिक, इसकी जानकारी की कमी और लक्षणों को न पहचान पाने के कारण कई बार इसका इलाज समय पर नहीं हो पाता और बीमारी एडवांस स्टेज तक पहुंच जाती है। ब्रेन ट्यूमर के लक्षण अक्सर दूसरे अंगों के कैंसर से जुड़े हो सकते हैं। जैसे अगर किसी को फेफड़ों का कैंसर (लंग कैंसर), ब्रेस्ट कैंसर या किडनी कैंसर है और वह ब्रेन तक फैल (मेटास्टेसिस) गया है तो उसके लक्षण ब्रेन कैंसर जैसे ही नजर आते हैं।

दौरे पड़ना हो सकता है संकेत

विशेषज्ञों के अनुसार, ब्रेन ट्यूमर में दौरे (सीजर्स) आना एक सामान्य लक्षण है। मरीज को मिर्गी जैसे झटके पड़ते हैं। अगर किसी कैंसर मरीज को दौरे पड़ने लगें तो तुरंत MRI करवाना चाहिए ताकि ट्यूमर की पुष्टि हो सके और जल्दी इलाज शुरू किया जा सके।

PunjabKesari

ट्यूमर की जगह से बदलते हैं लक्षण

ब्रेन में ट्यूमर की लोकेशन और साइज के हिसाब से लक्षण बदल सकते हैं। अगर ट्यूमर ब्रेन के राइट साइड में है, तो शरीर के लेफ्ट साइड में कमजोरी महसूस होगी। यदि ट्यूमर ऑक्सिपिटल लोब (जो हमारी नजर से जुड़ा होता है) में है तो नजर धुंधली हो सकती है या देखने में परेशानी हो सकती है।

ये भी पढ़े: 'ये मेरी आखिरी दिवाली...21 साल के युवक की पोस्ट पढ़ निकल रहे हर किसी के आंसू'

सिर दर्द, उल्टी और अन्य चेतावनी संकेत

ट्यूमर के कारण होने वाला सिर दर्द आम सिर दर्द से अलग होता है। सिर आगे झुकाने, खांसने या छींकने से दर्द बढ़ जाता है। अर्ली मॉर्निंग हेडेक आम बात होती है, जो अक्सर रात के 2-3 बजे या सुबह उठते वक्त होता है। इसके साथ उल्टी होती है और उल्टी के बाद कुछ राहत महसूस होती है यह एक गंभीर चेतावनी संकेत हो सकता है। इसके अलावा बोलने में परेशानी, कमजोरी, और दृष्टि संबंधी समस्याएं भी हो सकती हैं।

PunjabKesari

देर न करें, तुरंत डॉक्टर से मिलें

अगर किसी को ऊपर दिए गए लक्षण लगातार महसूस हो रहे हैं, तो तुरंत न्यूरोलॉजिस्ट या न्यूरोसर्जन से संपर्क करना चाहिए। समय पर पहचान और इलाज से ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी का भी ठीक तरह से इलाज संभव है। भारत में ब्रेन ट्यूमर के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेने की जरूरत है। जानकारी की कमी और लक्षणों को नजरअंदाज करना जानलेवा साबित हो सकता है। इसीलिए, अगर आपको सिर दर्द, दौरे, कमजोरी या अन्य असामान्य लक्षण दिखाई दें, तो देरी न करें सही समय पर जांच कराएं और डॉक्टर की सलाह लें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static