नवरात्रि में 9 दिन करें वास्‍तु के ये अचूक उपाय, सुख और धन से भर जाएगा घर!

punjabkesari.in Tuesday, Mar 29, 2022 - 11:57 AM (IST)

चैत्र महीने की नवरात्रि 2 अप्रैल 2022 से शुरू हो रही हैं।  इसी दिन से हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत मानी जाती है। इस दौरान पूरे 9 दिनों तक देवी दुर्गा के अलग-अलग स्वरुपों की पूजा व व्रत किया जाता है। मान्यता है कि इस दौरान कुछ उपाय करने से शुभफल की प्राप्ति होती है। इससे आर्थिक समस्याएं दूर होकर घर में सुख-समृद्धि, शांति व खुशहाली का वास होता है।

1. घर की सुख-समृद्धि के लिए नवरात्रि के पहले दिन ईशान कोण यानि उत्तर-पूर्व कोण में कलश स्थापना करें।

PunjabKesari

2. मां दुर्गा की अखंड ज्‍योत आग्नेय दिशा यानि दक्षिण-पूर्व कोण में जलाएं। इससे वास्तुदोष दूर होगा।

 

3. नवरात्रि के 9 दिनों तक घर के मैन गेट पर माता लक्ष्‍मी के चरण अंदर की तरफ आते हुए बनाएं।

 

4. कारोबार व नौकरी में तरक्की के लिए नवरात्रि के दौरान ऑफिस-दुकान के मैन गेट पर एक बर्तन में पानी भरकर उसमें लाल और पीले फूल डालकर पूर्व या उत्तर दिशा में रखें।

 

5. कुंवारे लोग शीर्घ विवाह के लिए रोजाना अर्गला स्तोत्र व कीलकम् का पाठ करके देवी मां को कमल का पुष्प चढ़ाकर हलवा का भोग लगाएं।

 

6. शाम के समय लाल आसन पर बैठकर विष्णु सहस्रनाम तथा ललिता सहस्रनाम का पाठ करें और रोजाना एक कमल का पुष्प माता को चढ़ाएं।

 

7. नवरात्रि के प्रथम दिन से नौ दिनों तक हनुमान मंदिर में पान का बीड़ा चढ़ाएं।

PunjabKesari

8. बुरी नजर से बचाव के लिए नवरात्रि के नौ दिन अखंड ज्योत जलाएं। यदि ऐसा न कर सकें तो नौ दिन सुबह-शाम देवी के सामने घी में 4 लौंग डालकर दीया जलाएं।

 

9. नवरात्रि में पूरे नौ दिन पांच प्रकार के सूखे मेवे लाल चुनरी में रखकर देवी मां चढ़ाकर इसका खुद सेवन करें।

 

10. मनचाहा फल पाने के लिए नवरात्रि में किसी एक दिन देवी मंदिर में लाल पताका चढ़ाएं।

 

11. नवरात्रि में पूरे नौ दिन रोज एक समय पर देवी को ताजे पान के पत्ते पर सुपारी और सिक्के रखकर चढ़ाएं।

 

12. देवी मां को नौ दिन लगातार 7 इलायची और मिश्री का भोग लगाकर स्वयं दंपति इसे खाएं।

PunjabKesari

13. कर्ज से छुटकारा पाने के लिए नवरात्रि में मखाने के साथ सिक्के मिलाकर देवी को चढ़ाकर उसे गरीबों में बांट दें।

 

14. नवरात्रि में पहले एक, दूसरे दिन दो इसतरह नौ कन्याओं को हर दिन भोजन कराएं और उनकी पूजा कर दक्षिणा दें।

 

15. घर में सोने या चांदी की कोई भी शुभ सामग्री जैसे, स्वास्तिक, ॐ, श्री, कलश, दीपक, गरूड़ घंटी, पात्र, कमल, श्रीयंत्र, मुकुट, त्रिशूल आदि खरीदकर देवी मां को चढ़ाएं। नवरात्रि के अंतिम दिन उस सामग्री को गुलाबी कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Recommended News

Related News

static