डेटॉल से करें प्रेग्नेंसी टेस्ट, जानें आसान तरीका
punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 12:50 PM (IST)
अक्सर प्रेग्नेंसी टेस्ट करने के लिए औरतें प्रेगनेंसी किट का इस्तेमाल करती है लेकिन बता दें कि अब यह टेस्ट आप डेटाल की मदद से भी कर सकती हैं। वो भी बड़ी आसानी से, जानें किस तरह बिना झंझट कुछ मिनटों में डेटॉल आपको बता सकता है कि आप प्रेग्नेंट हैं या नहीं।
किस तरीके से करें प्रेग्नेंसी टेस्ट
यह टेस्ट करने के लिए सुबह का समय चुनें, इसमें पहले यूरीन की जरूरत होती है। इससे रिजल्ट आसानी से सामने आ जाता है।
पहला स्टेप
किसी पारदर्शी गिलास में पहला यूरीन स्टेर करें। फिर दूसरे गिलास में यूरीन से कम मात्रा में डेटॉल निकाल लें।
दूसरा स्टेप
अब डेटॉल वाले गिलास में यूरीन डाल दें और 3 मिनट के लिए इस गिलास को बिना हिलाए पड़ा रहने दें।
तीसरा स्टेप
इसके बदलते रंग पर नजर रखें, अगर गिलास के ऊपर झाग दिखाई दे तो रिजल्ट पॉजीटिव है। अगर मिक्स करने के बाद भी झाग न बने तो रिलल्ट नेगेटिव यानि प्रेग्नेंसी नहीं है।