ब्रेन पॉवर बढ़ाकर आपको फिट रखेगी ऐरोबिक्स

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2020 - 10:54 AM (IST)

एक्सरसाइज न केवल आपको शारीरिक तौर पर फिट रखती है, बल्कि आपके यह आपको मानसिक तौर पर भी स्ट्रांग बनाती है। खासतौर पर ऐसी एक्सरसाइज जिसे करने से आपके मन को खुशी मिले। ऐसी ही है एरोबिक्स एक्सरसाइज, जिसे करने से आपकी बॉडी और माइंड दोनों एक दम फिट रहते हैं। हाल ही में हुए एक शोध के मुताबिक एरोबिक्स आपकी दिमागी कोशिकाओं को तेजी से काम करने में मदद करती है। एरोबिक एक्‍सरसाइज में दौड़ना, तैरना और साइकिल चलाना लगभग तीनों चीजें शामिल होती हैं, इनमें से सबसे मुख्य ऐरोबिक्स क्लासिस हैं। 

इसके अलावा एरोबिक्स आपके लिए 5 और तरीकों से फायदेमंद है, जैसे कि...

हेल्दी हार्ट

ऐरोबिक्स करने से आपका हार्ट हेल्दी रहता है, जिससे आप लंबे समय तक एक सेहत भरी जिंदगी जीते हैं। हृदय के साथ-साथ ऐरोबिक्स करने से आपके फेफड़े और रक्त वाहिकाएं अच्छे तरीके से काम करती हैं।

कैलोरी बर्न

ऐरोबिक्स करने से आपकी बॉडी बहुत जल्द कैलोरी बर्न करती है। 1 महीना लगातार ऐरोबिक्स करके आप अपना वजन 4 से 5 किलो तक कम कर सकते हैं।

शुगर लेवल

आज बहुत से लोग शुगर पेशेंट बनते जा रहे हैं, वजह गलत खान-पान और एक्सरसाइज न करना। ऐसे में यदि आप रुटीन में एरोबिक्स करते हैं तो आपका ब्लड शुगर लेवल हमेशा बैलेंस रहेगा।

बल्ड प्रेशर

यदि आप चाहते हैं आपका ब्लड शुगर लेवल हमेशा बैलेंस रहे तो ऐरोबिक्स आपके लिए बहुत फायदेमंद एक्सरसाइज है। हाई ब्लड प्रेशर आपकी रक्त वाहिकाओं पर बुरा असर डालता है, जिससे आप तनाव में रहते हैं और आपको दिल का दौरा पड़ने के चांस बढ़ जाते हैं। ऐसे में इन सब समस्याओं से बचने के लिए रुटीन में ऐरोबिक्स करें।

सेल्फ कॉन्फीडेंस

ऐरोबिक्स करने से जहां आप शारीरिक रुप से फिट फील करते हैं, वहीं आपके अंदर सेल्फ कॉन्फीडेंस भी बढ़ता है। 

चेहरे पर ग्लो

कोई भी फिजीकल एक्टीविटी करने से आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो और एक अलग सी शाइन दिखाई देती है, जो आपको कुदरती तौर पर सुंदर दिखाने में मदद करती है।

तो ये थे ऐरोबिक्स करने से शरीर और दिमाग को मिलने वाले फायदे। अगर आप भी जीवन भर स्वस्थ और फिट रहना चाहती हैं, तो आज से ही ऐरोबिक्स करना शुरु कर दें। आप चाहें तो ऑनलाइन वीडियोज देखकर इसे घर पर भी ट्राई कर सकती है। 

 

Content Writer

Harpreet

Related News

क्या आपका भी वजन अचानक बढ़ रहा है? जिम्मेदार हो सकते हैं ये कारण

यह 7 अच्छी आदतें आपको रखेंगी बीमारी से कोसों दूर

क्या आपके घर में भी होता है खाना बर्बाद?  हो सकता है वास्तु दोष का कारण

इंटरमिटेंट फास्टिंग या कीटो डाइट कौन सी डाइट आपके लिए बेहतर हो सकती है ?

क्या आपका दोस्त करता है सुसाइड करने की बात? उसके बेचैन मन को इस तरीके से करें शांत

अगर आपको श्राद्ध तिथि याद नहीं है, तो इस दिन कर सकते हैं श्राद्ध, बनी रहेगी सुख-समृद्धि

पूर्वजों की तस्वीर को लेकर क्या आपको है सही ज्ञान? जरूर ध्यान में रखें ये नियम

ओवरी को स्वस्थ रखने के लिए खाएं ये 7 सुपरफूड्स

Kareena-Alia की तरह नैनी नहीं रखेंगी, अनुष्का-ऐश्वर्या जैसी मम्मी बनेगी Deepika!

डिजिटल युग में बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखने का फायदे ही नहीं नुकसान भी है