सर्दियों में भी मलाई जैसी मुलायम रहेगी स्किन, लगाएं DIY मॉइश्चराइजर
punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 11:31 AM (IST)
सर्दियों के साथ-साथ ड्राई स्किन, होंठों का फटना, फटी एड़ियों जैसे समस्याएं भी शुरू हो गई है। सर्दियों में त्वचा रूखी ना हो इसके लिए जरूरी है कि आप स्किन केयर रूटीन बदलें। गर्मियों के मुकाबले इस मौसम में कोल्ड क्रीम ज्यादा लगानी चाहिए लेकिन बाजार में मिलने वाले महंगे मॉइश्चराइजर की बजाए आप होममेड क्रीम से त्वचा में नमी बनाए रख सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि स्किन केयर के घर पर कैसे बनाएं होममेड मॉइश्चराइजर...
मॉश्चराइजिंग क्रीम के लिए सामग्रीः
ग्रीन टी - 1
एलोवेरा जैल - 4 चम्मच
ग्लिसरीन - 2 चम्मच
बादाम तेल - 2 चम्मच
वर्जिन कोकोनट ऑयल - 2 चम्मच
विटामिन ई कैप्सूल - 1
बीवैक्स - ऑप्शनल
एसेंशियल ऑयल - ऑप्शनल
क्रीम बनाने की विधि:
1. सबसे पहले ग्रीन टी को गर्म पानी में डीप करके अंदर की सामग्री निकालकर 2 मिनट के लिए गर्म पानी में डाल दें।
2. एक बाउल में ग्रीन टी वॉटर और बाकी सामग्री मिक्स करें।
3. इसे तब तक मिलाते रहें, जब तक मिश्रण क्रीमी ना हो जाए।
4. फिर बाजार जैसा टैक्सचर देने के लिए इसमें बीवैक्स और एसेंशियल ऑयल मिलाएं। आप अपनी पसंद का कोई भी एसेंशियल ऑयल यूज कर सकती हैं, जो भी आपकी स्किन को सूट करता हो।
5. अब आप इसे नाइट या डे क्रीम की तरह यूज करें।
क्या है इस क्रीम के फायदे?
. इससे त्वचा में अंदर तक नमी बनी रहेगी और स्किन हाइड्रेट रहेगी।
. रोजाना इस मॉइश्चराइजर क्रीम को लगाने से डल पैचेज भी ठीक हो जाएं क्योंकि इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री में आयुर्वेदिक गुण है।
. अगर सर्दियोंं में आपके हाथ फटने या काले पड़ने लगते हैं तो इससे वह समस्या भी नहीं होगी।
. आप इस क्रीम को फटे होंठों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी यूज कर सकते हैं।
. फटी एड़ियों की समस्या दूर करने के लिए यह क्रीम बहुत फायदेमंद है।
अगर आपको स्किन इन्फेक्शन या एक्ने की समस्या है तो पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें। वहीं, किसी चीज से एलर्जी है तो उसे यूज ना करें।