Dipika kakar को तलाक के बाद सास ने दिया था सहारा, पहली बेटी छोड़ने पर बोलीं- ''मुझ पर इस बात...''
punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 12:10 PM (IST)

नारी डेस्क: दीपिका कक्कड़, जो कि 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में अपनी शानदार उपस्थिति से सबका ध्यान खींच चुकी हैं, ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी ज़िंदगी के कई पहलुओं पर बात की। उन्होंने शादी, प्रेग्नेंसी, ट्रोलिंग, मिसकैरेज और अपने माता-पिता के तलाक से लेकर कई निजी मुद्दों पर खुलकर अपनी राय दी। दीपिका ने बताया कि कैसे इन सभी चीजों ने उनकी जिंदगी को प्रभावित किया।
ट्रोलिंग और प्यार के बीच संतुलन
दीपिका कक्कड़ ने नयन रक्षित के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि इस बात को स्वीकार किया कि उन्हें प्यार के साथ-साथ लोगों की नफरत भी मिली है। वह कहती हैं कि कुछ लोग यह देख कर हैरान होते हैं कि वह और उनका परिवार इतनी खुशहाल जिंदगी कैसे जी रहे हैं। दीपिका के मुताबिक, उन्होंने बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं और वह अक्सर अपने पति शोएब से यह कहती हैं कि उन्होंने किसी का बुरा नहीं किया, तो फिर उनके साथ ऐसा क्यों होता है।
माता-पिता का साथ: मुश्किल वक्त में मदद
दीपिका ने अपने बचपन की मुश्किलों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि जब भी उन्हें ज़रूरत पड़ी, उनके माता-पिता हमेशा उनके साथ खड़े रहे। दीपिका ने कहा, "मैं अपने माता-पिता को सलाम करती हूं, क्योंकि जब भी मेरी मदद की जरूरत थी, वो दोनों मेरे साथ खड़े थे। मेरे माता-पिता का आपसी मनमुटाव था, लेकिन जब मैं मुश्किल में थी, तो उन्होंने अपनी सारी रंजिशें भुलाकर मेरे लिए एकजुट हो गए थे।" दीपिका ने यह भी बताया कि जब वह अपना पहला शो शूट कर रही थीं, तब भी उनके माता-पिता ने उनका साथ दिया, भले ही उनके रिश्ते सही नहीं थे।
तलाक के बाद शोएब की मां का सहारा
दीपिका ने यह भी बताया कि जब उनका तलाक हुआ था, तब उनके माता-पिता ने उन्हें बहुत सहारा दिया। शोएब से मिलने से पहले वह बहुत कठिन दौर से गुजर चुकी थीं, लेकिन शोएब से मिलने के बाद उनकी जिंदगी में खुशियां लौट आईं। दीपिका ने कहा, "शोएब ने हमेशा मुझे खुश रहने और अपनी खुशियों के लिए कदम उठाने के लिए प्रेरित किया। उनकी मां ने भी मेरे साथ कोर्ट की सुनवाई के दौरान बहुत सहारा दिया।"
ये भी पढ़े: एक्ट्रेस Lara Dutta भी थी इस बिमारी का शिकार, जानिए क्या है लक्षण और बचाव के उपाय
शादी में माता-पिता ने कोई तैयारी नही की
दीपिका ने अपनी शादी के बारे में भी खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनकी शादी मौदहा में हुई थी और शोएब के परिवार के सभी लोग शामिल हुए थे। लेकिन दीपिका ने यह भी कहा कि उनकी शादी में उनके माता-पिता ने कोई खास काम नहीं किया था। उन्होंने कहा, "हमारी शादी में माता-पिता ने कोई तैयारी नहीं की थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने यह दिखाया कि समानता का मतलब क्या होता है। शोएब के परिवार ने हमारी शादी में पूरा ख्याल रखा, और हम यह सुनिश्चित करने में सफल रहे कि सब कुछ बराबरी से हो।"
पहली शादी और बेटी को छोड़ने की अफवाहें
दीपिका ने पहली शादी और बेटी को छोड़ने के बारे में कुछ अफवाहों का जिक्र किया। वह कहती हैं, "यह खबर मुझे बहुत प्रभावित करने वाली थी क्योंकि उस वक्त मैं खुद प्रेग्नेंट थी। यह बात सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ। यह अफवाह बिल्कुल गलत थी, और मैं किसी भी मां पर ऐसे आरोप लगाने का सोच भी नहीं सकती। मिसकैरेज होने के बाद जब मैं फिर से गर्भवती हुई, तो हमें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। शोएब और सभी ने मुझे इन चीजों को नजरअंदाज करने के लिए प्रेरित किया।"
पोस्टपार्टम डिप्रेशन का सामना
दीपिका ने अपने पोस्टपार्टम डिप्रेशन के बारे में भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "मुझे बहुत भयंकर पोस्टपार्टम फ्लू हुआ था, जिससे मैं आज भी जूझ रही हूं। मेरी ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई है। मैं कुछ भी करूं, लेकिन दिमाग हमेशा अपने बच्चे की सेहत के बारे में सोचता रहता है। उस वक्त मेरा मूड स्विंग्स भी बहुत ज्यादा था। कई बार मैं शोएब से लड़ाई करती थी और उसे सोफे पर बैठने को कहती थी, क्योंकि मुझे बहुत गुस्सा आता था।"
दीपिका ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। उनका कहना है कि अगर उनके परिवार में कुछ भी नकली होता, तो वह कितने दिन चल सकता था? "हम सभी एक ही घर में रहते हैं और खुश रहते हैं। लोगों को हमेशा किसी न किसी बात पर परेशानी होती है। अगर मैं काम करती हूं तो लोगों को आपत्ति होती है, और अगर नहीं करती तो कहेंगे कि सास काम करवा रही है।" दीपिका का कहना है कि इस तरह की ट्रोलिंग उन्हें बुरा लगता है, लेकिन वह इसे नजरअंदाज करने की कोशिश करती हैं।