पहलगाम हमले की भविष्यवाणी पहले ही कर चुके थे बाबा वेंगा! अब उठ रहे सवाल
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 11:45 AM (IST)

नारी डेस्क: हाल ही में हुए पहलगाम हमले ने पूरे देश ही नहीं, बल्कि दुनिया को भी हिला कर रख दिया है। पाकिस्तान से आए आतंकियों ने कश्मीर घाटी में जिस तरह से निर्दोष लोगों की हत्या की, वह बेहद दर्दनाक और निंदनीय है। इस हमले ने कई परिवारों को उजाड़ दिया, कई बहनों का सुहाग छीन गया और कई बुजुर्गों के बुढ़ापे का सहारा चला गया। लोग इस सदमे से बाहर नहीं आ पा रहे हैं।
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी से जोड़ा जा रहा है कश्मीर का आतंक
इस आतंकी हमले के बाद, एक बार फिर बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणी चर्चा में आ गई है। लोगों का कहना है कि बाबा वेंगा ने पहले ही ऐसी परिस्थितियों के आने की चेतावनी दी थी। उनकी एक चर्चित भविष्यवाणी के अनुसार, साल 2043 तक पूरी दुनिया पर इस्लाम का राज होगा। अब कुछ लोग इस हमले को उसी भविष्यवाणी से जोड़ कर देख रहे हैं।
कौन थीं बाबा वेंगा?
बाबा वेंगा, बुल्गारिया की एक अंधी भविष्यवक्ता थीं। उनका जन्म 1911 में हुआ था और मृत्यु 1996 में। वो मनोवैज्ञानिक शक्तियों के लिए प्रसिद्ध थीं और कहा जाता है कि उन्होंने कई बड़ी घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी की थी। उनकी कुछ चर्चित भविष्यवाणियां थीं 9/11 का आतंकवादी हमला (अमेरिका), राजकुमारी डायना की मौत, चीन का दुनिया में उभरना, इन भविष्यवाणियों के सच साबित होने के बाद, लोग उनके बाकी कथनों को भी गंभीरता से लेने लगे।
क्या सच हो रही है 2043 की भविष्यवाणी?
बाबा वेंगा ने यह भविष्यवाणी की थी कि 2043 तक दुनिया में इस्लाम का प्रभुत्व हो जाएगा। अब जब पाकिस्तान में आतंकी संगठन तेजी से बढ़ रहे हैं और दुनिया में दहशत फैला रहे हैं, तो इस भविष्यवाणी को लोग वर्तमान हालात से जोड़कर देख रहे हैं। पहलगाम हमला भी इसी पृष्ठभूमि में देखा जा रहा है, जहां पाकिस्तानी आतंकियों ने कश्मीर में निर्दोष लोगों को निशाना बनाया।
ये भी पढ़े: शादी से ठीक पहले हल्दी की रात दुल्हन की हुई मौत, शौचालय में मिला शव
भारत-पाकिस्तान तनाव और वेंगा की अन्य भविष्यवाणियां
कई रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि बाबा वेंगा ने भारत और पाकिस्तान को लेकर भी संकेत दिए थे। कुछ लोग मानते हैं कि उन्होंने भारत द्वारा पाकिस्तान पर हमला किए जाने की भी भविष्यवाणी की थी। इसके अलावा, उन्होंने साल 2025 को लेकर भी एक अहम बात कही है। वेंगा का मानना था कि इस साल दुनिया में भारी उथल-पुथल हो सकती है, खासतौर पर यूरोप में किसी बड़े संघर्ष की आशंका है।
बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों पर मिलीजुली राय
हालांकि, बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को लेकर लोगों की राय अलग-अलग है। कुछ उन्हें दूरदर्शी मानते हैं, तो कुछ लोग कहते हैं कि उनकी बातें सिर्फ संयोग हैं। कई भविष्यवाणियां सही साबित हुईं, लेकिन कई ऐसी भी रहीं जो कभी पूरी नहीं हुईं या विवादों में घिर गईं। इसलिए इन भविष्यवाणियों को पूरी तरह सच मान लेना भी तथ्यों के बिना ठीक नहीं माना जाता।
पहलगाम हमला एक बार फिर से दुनिया को यह याद दिला गया है कि आतंकवाद आज भी सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है। बाबा वेंगा की भविष्यवाणियाँ चाहे सच हों या न हों, लेकिन हालात यह जरूर बताते हैं कि दुनिया में अशांति और डर का माहौल गहराता जा रहा है।