जो हो रहा है वो गलत है…’ धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबरों पर भड़कीं हेमा मालिनी, दिया बड़ा अपडेट

punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 10:10 AM (IST)

 नारी डेस्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लेकर अफवाहों का दौर तेज़ हो गया है। कई पोस्ट में दावा किया जा रहा था कि धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। इन झूठी खबरों ने फैंस के बीच हड़कंप मचा दिया। हालांकि, इन अफवाहों पर अब खुद उनकी पत्नी और बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी ने सख्त नाराज़गी जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लोगों से अपील की है कि ऐसी झूठी बातें फैलाना बंद करें।

  हेमा मालिनी ने कहा – “जो हो रहा है वो गलत है”

हेमा मालिनी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “जो हो रहा है वो बिल्कुल गलत है। धर्मेंद्र जी बिल्कुल ठीक हैं और स्वस्थ हो रहे हैं। कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें और झूठी खबरें फैलाना बंद करें।” उनके इस पोस्ट के बाद फैंस ने राहत की सांस ली और सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करने लगे।

  फैंस ने जताई नाराज़गी

धर्मेंद्र के चाहने वालों ने भी इन अफवाहों पर गुस्सा जताते हुए कहा कि किसी के जीवन और मौत से जुड़ी झूठी खबरें फैलाना बेहद शर्मनाक है। कई यूज़र्स ने कमेंट कर कहा – “हमारे प्यारे ही-मैन को लंबी उम्र मिले, वो हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे।”

 धर्मेंद्र – बॉलीवुड का ही-मैन

धर्मेंद्र, जो हिंदी सिनेमा के ‘ही-मैन’ के नाम से जाने जाते हैं, ने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। शोले, फूल और पत्थर, चुपके चुपके जैसी फिल्मों ने उन्हें अमर बना दिया। आज भी उनकी लोकप्रियता किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। हेमा मालिनी के इस पोस्ट के बाद अब साफ हो गया है कि धर्मेंद्र स्वस्थ हैं और इन सभी अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है। फैंस से भी अपील की जा रही है कि बिना सत्यापन के किसी भी खबर को शेयर न करें।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static