दिल्ली की हवा को जहरीला बना रहे ये 13 हॉटस्पॉट! कई क्षेत्रों में AQI 400 पार, यहां देखें पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 04:26 PM (IST)

नारी डेस्क : राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार खराब होता जा रहा है। खासकर 13 चिन्हित प्रदूषण हॉटस्पॉट शहर की हवा को सबसे ज्यादा जहरीला बना रहे हैं। पहचान होने और कई कोशिशों के बावजूद इन इलाकों में एयर क्वालिटी दिल्ली के औसत से भी ज्यादा खराब बनी हुई है।

7 हॉटस्पॉट गंभीर श्रेणी में

शुक्रवार को 13 में से 7 हॉटस्पॉट का AQI 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जो गंभीर (Severe) श्रेणी में आता है। सिर्फ ओखला ही एकमात्र ऐसा इलाका रहा, जहां प्रदूषण का स्तर दिल्ली के औसत से कम दर्ज हुआ। दिल्ली का औसत एक्यूआई 387 रहा, जो बहुत खराब (Very Poor) श्रेणी में माना जाता है।

यें भी पढ़ें : अचानक ढह गया रेलवे ब्रिज! नदी में समा गई पूरी ट्रेन, रोंगटे खड़े कर देगा Viral Video

2018 से चिन्हित हॉटस्पॉट, लेकिन सुधार नहीं

दिल्ली में प्रदूषण रोकथाम के तहत साल 2018 में 13 स्थानों को हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया था। 
इनमें से ज्यादातर:औद्योगिक क्षेत्र
हाई-डेंसिटी ट्रैफिक और भीड़भाड़ वाले इलाके हैं
सर्दियों में इन क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाए जाते हैं, लेकिन हवा की धीमी रफ्तार और बढ़ते प्रदूषण स्रोतों के कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है।

अभी राहत के आसार नहीं

मौसम विभाग के अनुसार अगले 3–4 दिनों तक हालात सुधरने की संभावना बेहद कम है। इस दौरान हवा की गति 10 किमी/घंटा से भी कम रहेगी, जिससे प्रदूषक कण तेजी से उड़ नहीं पाएंगे और हवा में ही जमा होते रहेंगे। इसके कारण हवा और भारी तथा अधिक प्रदूषित महसूस होगी। ऐसे में दिल्लीवासियों को फिलहाल किसी भी तरह की राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

यें भी पढ़ें : सर्दियों में इन 7 कारणों से फटती हैं एड़ियां! घर पर ऐसे करें इलाज जिससे तलवे भी बनेंगे सॉफ्ट

दिल्ली के 13 हॉटस्पॉट और उनका AQI

नरेला : 395
बवाना : 430
मुंडका: 418
वजीरपुर : 438
रोहिणी : 418
अनंत संभावनाओं की ओर...
आरके पुरम: 392
ओखला : 377
जहांगीरपुरी : 408
पंजाबी बाग : 400
अशोक विहार : 407
द्वारका : 393
विवेक विहार : 413

दिल्ली के 13 प्रदूषण हॉटस्पॉट लगातार शहर की हवा को जहरीला बना रहे हैं। लगातार किए जा रहे प्रयासों के बावजूद इन जगहों पर प्रदूषण का स्तर दिल्ली के औसत से भी अधिक है, जो चिंता का विषय है। धीमी हवा, घनी आबादी और औद्योगिक गतिविधियों के कारण हालात और बिगड़ रहे हैं। अगले कुछ दिनों में मौसम से भी राहत मिलने की उम्मीद कम है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है—जैसे एन-95 मास्क पहनना, सुबह-शाम बाहर कम निकलना और घर के अंदर हवा को साफ रखने के उपाय अपनाना।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

Related News

static