रणवीर-दीपिका ने बेटी ‘दुआ’ का चेहरा किया रिवील, पैपराजी को किया स्पेशल इनवाइट

punjabkesari.in Tuesday, Dec 24, 2024 - 05:03 PM (IST)

नारी डेस्क: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की प्यारी सी बेटी दुआ से हर कोई मिलना चाहता है। यही, रिक्वेस्ट दीपवीर से पैपराजी ने भी की थी। कुछ दिन पहले जब रणवीर सिंह एयरपोर्ट से बाहर निकले तो पैपराजी ने ने उनसे बड़ी उम्मीद से बेटी 'दुआ' से मिलने की रिक्वेस्ट की थी। ऐसे में, कपल ने उनकी ये ख्वाहिश पूरी की और मुंबई में एक इवेंट के दौरान बेबी 'दुआ' से उन्हें मिलवाया।

कैसी है बेबी दुआ? पैपराजी ने बताया

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इंटीमेट गैदरिंग होस्ट की। इस दौरान इंडस्ट्री के पैपराजी नन्ही दुआ से मिले। दीपिका और रणवीर ने पैपराजी से मिले प्यार और सपोर्ट के लिए उनका धन्यवाद किया। यह गैदरिंग दुआ को पैपराजी से मिलवाने के लिए ऑर्गेनाइज किया गया था। कपल ने उनसे रिक्वेस्ट किया कि कार्यक्रम के दौरान दुआ की कोई फोटो ना क्लिक करें और ना कही शेयर करें। कपल ने दुआ को अपने घर की लक्ष्मी बताया। वही पैपराजी ने इस मुलाकात के बारे में बताने हुऐ कहा - 'बेबी दुआ एकदम परी जैसी है। वो हर किसी को अट्रैक्ट कर लेती है उन्हे नजर ना लग जाए।'

PunjabKesari

इस साल किया था प्रेगनेंसी का ऐलान

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण, जो बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। इन दोनों ने इस साल की शुरुआत में अपनी प्रेग्नेंसी रिवील कर फैंस को खुश कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने अपनी मैटरनिटी शूट की कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसने दुनियाभर के लोगों के दिलों को छू लिया।

PunjabKesari

बेबी की शेयर की थी फोटो साथ ही नेम रिवील

8 सितंबर, 2024 को कपल बेबी गर्ल के माता-पिता बने। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने यह जानकारी साझा की और दीवाली के मौके पर इंस्टाग्राम पर बेटी के नन्हें पैर की तस्वीर साझा करते हुए नाम का खुलासा किया। दीपिका ने लिखा, “दुआ पादुकोण सिंह, जिसका मतलब है प्रार्थना, क्योंकि यह हमारी प्रार्थनाओं का फल है।

PunjabKesari

अभी फैंस के लिए और इंतजार

उनका यह प्यारा जेस्चर सभी को मुस्कराहट दे गया। वैसे बता दें, बेबी गर्ल का चेहरा अभी तक रिवील नहीं किया गया है। न तो पैपराजी ने और न ही एक्टर कपल ने बेबी गर्ल की झलक दुनिया को दिखाई है। ऐसे में फैंस को अभी भी बेबी दुआ की झलक देखने का इंतजार है। फैंस की चाहत है कि जल्द ही एक्टर्स अपनी प्यारी बेटी का चेहरा दिखाएं। अब देखने वाली बात होगी कि पैप्स की इच्छा पूरी करने वाला ये कपल फैंस की इच्छा कब पूरी करता है।

रणवीर सिंह अपने अगले प्रोजेक्ट्स में बिज़ी

काम की बात करें तो रणवीर सिंह कई फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हैं, जिसमें फरहान अख्तर द्वारा डायरेक्टेड 'डॉन 3', कियारा आडवाणी के साथ शामिल है । 'सिंघम अगेन' में अपने कैमियो  के बाद, उनके पास आदित्य धर की एक्शन थ्रिलर भी हैं।

PunjabKesari

दीपिका का न्यू मम्मी लुक फैंस को बहुत आ रहा है पसंद

दूसरी ओर, दीपिका पादुकोण हाल ही में रोहित शेट्टी द्वारा डायरेक्टेड  'सिंघम अगेन' में देखी गई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम किया और हाल ही में दिलजीत दोसांझ का बैंगलोर कास्ट और भी खास बन गया जब दीपिका ने स्टेज पर आकर सबको चौंका दिया। वो दीपिका की प्रेगनेंसी के बाद पहली पब्लिक अपीरेंस थी। दीपिका का न्यू मम्मी लुक्स फैंस को काफी पसंद आ रहा है और दीपिका को जल्द ही स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं।

PunjabKesari








 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static