दीपिका की 10 सब्यसाची साड़ी, न्यूली ब्राइड के लिए बेस्ट
punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2020 - 11:59 AM (IST)
अपनी ब्राइडल कलेक्शन के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मशहूर डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी किसी पहचान के मोहताज नहीं है। मगर बॉलीवुड में भी कई सितारें है जो उनकी कलेक्शन से खूब इम्प्रेस हैं। इन सेलिब्रिटीज में सबसे पहला नाम एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का ही आता हैं जो इस डिजाइनर की साड़ियों की बहुत बड़ी दीवानी। भई, हो भी क्यों न सब्यसाची साड़ियों होती ही इतनी खास हैं। उनकी साड़ी में न सिर्फ रॉयल टच बल्कि हर ट्रेडीशनल की एक खास झलक दिखाई देती हैं।
यहीं वजह है कि दीपिका ज्यादातर मौका पर सब्यसाची की साड़ियां बनना पसंद करती हैं। मगर आप भी दीपिका की तरह डिजाइनर साड़ी में अपना स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती है। खासकर वो लड़कियां जितनी शादी अभी-अभी हुई हो और वो साड़ी पहनने की शौकीन हो। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो दीपिका पादुकोण की इन लेटेस्ट साड़ियां से टिप्स ले सकती हैं। दीपिका के पास ना सिर्फ हैवी वर्क बल्कि लाइटवेट व मॉडर्न ट्विस्ट साड़ी की खूबसूरत कलेक्शन हैं। तो चलिए डालते हैं उनपर एक नजर।
दीपिका की यह मल्टीकलर्ड साड़ी भी बेहद मॉडर्न है।
खास बात है कि दीपिका की साड़िया भले ही क्लासी हो लेकिन उनके ब्लाउज डिजाइन्स बेहद मॉडर्न होते हैं।
वहीं दीपिका की यह बनारसी सिल्क साड़ी शादी के दिन भी कैरी की जा सकती हैं जिसके साथ बोट नेक ब्लाउज बेहद खूबसूरत लगेगा।
वहीं पेस्टल में यह गोट्टा बॉर्डर साड़ी भी परफेक्ट ऑप्शन हैं जिसे किसी भी वेडिंग फंक्शन में कैरी किया जा सकता हैं।
फ्लोरल प्रिंट का ट्रेंड खूब हैं तो क्यों न आप फ्लोरल में भी इस बार साड़ी ट्राई करें।
वहीं दीपिका की साड़ी तो रॉयल लुक दे रही हैं लेकिन उनका इसके साथ मैचिंग करके पहना गया फ्लोरल प्रिंटेड ब्लाउज भी कम नहीं।
वहीं दीपिका की यह रानी पिंक शियर साड़ी भी रॉयल लुक के लिए बेस्ट है।
अगर आप क्लासी लुक चाहती हैं तो चिकनकारी वर्क साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं।
यह नेट फैब्रिक साड़ी लाइवेट हैं जिसे आसानी से कैरी किया जा सकता हैं।
वहीं यह चिकनकारी वर्क साड़ी भी वेडिंग फंक्शन में ट्राई की जा सकती हैं। मगर यह सब्यसाची की नहीं डिजाइनर अनामिका खन्ना की डिजाइन की हुई हैं।