TV पर कमबैक करेंगी दीपिका कक्कड़? कैंसर को मात देकर पहले हो रहीं फिट
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 03:49 PM (IST)

नारी डेस्क: टीवी की मशहूर अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इन दिनों स्टेज 2 लिवर कैंसर से लड़ रही हैं। हाल ही में उन्होंने 14 घंटे लंबी सर्जरी भी करवायी। सर्जरी के बाद अब उनका फोकस पूरी तरह सेहत-सुधार पर है। उन्होंने कहा है कि जब उनका बेटा रुहान दूध पीना छोड़ देगा, तभी वह अभिनय में वापसी करेंगी।
फिटनेस और कमबैक की तैयारी
इंस्टाग्राम लाइव बातचीत में दीपिका ने बताया कि डॉक्टर की सलाह पर वह पहले अपनी फिटनेस पर काम करेंगी। वर्तमान में उनका लक्ष्य है स्वस्थ बनना और एक मजबूत पोषण-रूटीन तैयार करना, जिससे टीवी पर वापसी के समय वे पूरी तरह तैयार हों।
नया शो प्रस्तावित, होगा विवियन डीसेना के साथ स्क्रीन शेयर
ख़बरें हैं कि रवि दुबे और सरगुन मेहता के प्रोडक्शन हाउस ने दीपिका को एक नए टीवी शो के लिए ऑफर भेजा है। उसी प्रोजेक्ट के लिए टीवी अभिनेता विवियन डीसेना को भी संपर्क किया गया है। यदि सब योजना अनुसार बने, तो यह दीपिका + विवियन की जोड़ी टीवी पर फिर से नजर आ सकती है।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की दरियादिल एक्ट्रेस ने हाउस हेल्प करने वालों को बना दिया मालिक…निभाया परिवार जैसा साथ
अभी कुछ भी आधिकारिक नहीं
हालांकि, अभी तक न तो दीपिका ने पुष्टि की है, न ही विवियन। शो की डिटेल्स, शूटिंग शुरू होने की तारीख—सब डॉक्टरों की मंज़ूरी और परिवार की सहमति के बाद तय होंगे।
दीपिका कक्कड़ स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं। हाल ही में 14 घंटे चली उनकी सर्जरी हुई। डॉक्टर की सलाह पर वह पहले रिपेयर और फिटनेस पर फोकस करेंगी। एक नया टीवी शो ऑफर था, जिसमें विवियन डीसेना के साथ उन्हें प्रमुख भूमिका दी जा सकती है। सभी योजनाएं फिलहाल डॉक्टर और पारिवारिक सलाह के आधार पर ही आगे बढ़ेंगी।
दीपिका कक्कड़ अपने जीवन की इस मुश्किल लड़ाई को जीतने की ओर अग्रसर हैं। एक बार जब स्वास्थ्य ठीक होगा, तब वे टीवी स्क्रीन पर नए रूप में लौटेंगी विवियन डीसेना के साथ भी काम करने की संभावना बनी हुई है। इस पूरी प्रक्रिया में उनकी सेहत और परिवार की सहमति सर्वोपरि होगी।