दीपिका कक्कड़ Hospital में फूट-फूट कर रोईं, कैंसर ट्रीटमेंट से हुए ये साइड इफेक्ट!
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 11:51 AM (IST)
नारी डेस्क : एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम कैंसर के इलाज के दौरान भावनात्मक रूप से टूटती नजर आईं। हाल ही में उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह हॉस्पिटल में डॉक्टर से मिलने के दौरान फूट-फूटकर रोती हुईं दिखाई दीं। इस दौरान उनके पति शोएब ने उन्हें संभाला।
दीपिका ने बताया कि उनका ट्रीटमेंट ठीक चल रहा है और उनकी बॉडी इसे अच्छे से रेस्पॉन्स कर रही है। उन्होंने कहा, "सब ठीक है। रोज़ एक-एक दिन नई चीज होती है। बस ये है कि आप उसके साथ आगे बढ़ते रहो। आज मेरा थोड़ा इमोशनल ब्रेकडाउन हो ही रहा है। सारी रिपोर्ट्स नॉर्मल हैं, सब सही जा रहा है।"

दीपिका को हो रही परेशानियां
दीपिका ने खुलासा किया कि इलाज के दौरान उन्हें कई साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ रहा है।
थायरॉइड लेवल ऊपर-नीचे होना।
हॉर्मोनल बदलाव से शरीर में असर होना।
स्किन पर ड्राईनेस पड़ना।
कान और गले में अजीब प्रेशर।
नाक में बहुत ड्राईनेस होना।
यें भी पढ़ें : सर्दियों में इन 7 कारणों से फटती हैं एड़ियां! घर पर ऐसे करें इलाज जिससे तलवे भी बनेंगे सॉफ्ट
दीपिका ने कहा, "कहने को बहुत छोटी-छोटी चीजें हैं, लेकिन कुछ दिन थकाने वाले होते हैं। लेकिन रोज़ में खुद को यही बोलती हूं कि ये कुछ नहीं हैं और हमें आगे बढ़ते रहना है।" गौरतलब है कि दीपिका को लिवर में कैंसर था। उनकी 14 घंटे लंबी सर्जरी 3 जून को हुई थी। अब वह दवाइयां ले रही हैं और हिम्मत के साथ इलाज जारी रख रही हैं।

