रेट्रो लुक,स्लीवलेस ब्लाउज...Cannes में दीपिका ने वेस्टर्न कल्चर में लगाया देसी तड़का
punjabkesari.in Wednesday, May 18, 2022 - 10:55 AM (IST)
दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर बता दिया कि फैशन के मामले में वह किसी से कम नहीं है। 2013 में विद्या बालन के बाद कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 की जूरी का हिस्सा बनी दीपिका ने Red Carpet पर अपना लुक पूरी तरह से पारंपरिक रखा।
दीपिका ने एक बार फिर से अपने फेवरिट डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के कलेक्शन से स्ट्राइप्ड पैटर्न वाली साड़ी कैरी की। पहले रेड कार्पेट लुक में उनकी खूबसूरत देखने लायक थी।
ट्रडिशनल और मॉडर्न डिजाइन के कॉम्बिनेशन वालीब्लैक और गोल्डन शिमरी साड़ी के साथ दीपिका पादुकोण ने ऑफ-शोल्डर ब्लाउज कैरी किया था, जिसमें पीछे की ओर बैकलेस लुक क्रिएट करते हुए पतली पट्टी जोड़ी गई थी।
इन साड़ी में ब्लॉक प्रिंटिंग की गई थी और हाथ से कारगरों ने इसे एम्ब्रॉडरी देकर तैयार किया था। शोल्डर ग्रेजिंग इयररिंग्स, मैचिंग हेडबैंड, मल्टिपल स्टडिड रिंग्स के साथ दीपिका ने अपने Red Carpet लुक को पूरा किया था।
शैंडलियर ईयररिंग्स सब्यसाची ज्वैलरी की बंगाल रॉयल कलेक्शन से कैरी किए थे। इस खूबसूरत साड़ी के साथ दीपिका ने हाई बन बनाया था जो उनके लुक को और भी खास बना रहा था।
दीपिका ने जहां लिप्स को पूरी तरह से न्यूड रखा तो वहीं आईलाइनर को काफी बोल्ड तरीके से लगाया गया था। इसी के साथ रेट्रो लुक देने के लिए उन्होंने बालों में एक डिजायनर बैंड भी लगाया था।
Actress ने अपनी तस्वीरों को शेयर कर लिखा- ‘सब्यसाची ने कहा है साड़ी एक कहानी है जिसके बारे में मैं बताना कभी बंद नहीं करूंगा। हम दुनिया में कहीं भी हो, यह सभी जगह है और मैं इससे अधिक सहमत नहीं हो सकती’। दीपिका का यह पारंपरिक लुक इंडियन फैन्स को बेहद पसंद आया।