Basant Home Decor: ऑल येलो लुक के साथ आशियाने को दें यूनिक टच

punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 01:26 PM (IST)

कल बसंत पंचमी का त्योहार पूरे भारत में मनाया जाएगा। इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। साथ में स्वादिष्ट पीले पकवान बनाकर मां को भोग भी लगाया जाता है। बसंत के दिन भारत के बहुत से देशों में पतंग महोत्सव भी रखा जाता है। इसके अलावा बसंत पंचमी पर घर में पार्टियां रखी जाती हैं। अगर आप भी बसंत पर घर में पार्टी रखने वाले हैं तो अपने घर को सजाकर पूरी फेस्टिवल वाइब्स क्रिएट कर सकते हैं। खासकर ऑल येलो लुक के साथ आप अपने घर को सजा सकते हैं।

रंग-बिरंगे छाते और फूल लगाकर आप घर को एक यूनिक लुक दे सकते हैं। 

PunjabKesari

बगीचे में आप इस तरह के लटकन लगा सकते हैं। 

PunjabKesari

घर के मुख्य द्वार को आप इस तरह के रंग-बिरंगे फूलों के साथ सजा सकते हैं।

PunjabKesari

पीले फूलों की झालरें और बीच में पतंगें लगाकर आप दीवारों को सजा सकती हैं। 

PunjabKesari

गेंदे के फूल के साथ भी आप घर में लगाकर फेस्टिवल वाइब्स क्रिएट कर सकते हैं। 

PunjabKesari

रंगोली बनाकर भी आप अपने घर को बसंत पर सजा सकते हैं। 

PunjabKesari

रंग-बिरंगे कुशन्स और इस तरह कैंडल्स रखकर आप आशियाने को रोशन कर सकते हैं। 

PunjabKesari

बालकनी में पीले कुशन्स और चादर डालकर आप बसंत पंचमी पर एक वाइब क्रिएट कर सकते हैं।

PunjabKesari

अगर आप घर में पार्टी रखने वाली हैं तो ऑल येलो लुक के साथ घर सजा सकते हैं। 

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Related News

static