Decor Ideas: हल्दी फंक्शन पर ऐसे सजाएं अपना घर, देखने वाले करेंगे जमकर तारीफ
punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 04:01 PM (IST)
शादी वाले घर पर सबकी नजर होती है। घर की डेकोरेशन कैसे हुई है यह सब रिश्तेदार देखने के लिए उत्सुक होते हैं। हल्दी, मेहंदी, संगीत पर घर कैसे सजाया है इस देखने के लिए सब एक्साइटेड रहते हैं। वैसे तो शादी का हर फंक्शन खास होता है लेकिन हल्दी के लिए सबकी नजरें टिकी होती है। ऐसे में अगर आपने भी अपने घर में हल्दी फंक्शन रखा है और डेकोरेशन को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं तो यहां से यूनिक आइडियाज ले सकते हैं।
फूलों से चारों और इस तरह डेकोरेशन करके आप एक व्यू पॉइंट फंक्शन में क्रिएट कर सकते हैं।
घर की एंटरेंस पर इस तरह के येलो पर्दे और लटकन लगाकर शाही एंट्री आप मेहमानों के लिए रख सकते हैं।
पीछे पर्दे और आगे इस तरह मेहमानों के बैठने के लिए सोफे लगा सकते हैं।
टोकरी में फूल रखकर एक व्यू पॉइंट ऐसा भी आप हल्दी फंक्शन के लिए बना सकते हैं।
अगर आप येलो डेकोरेशन नहीं करना चाहते हैं तो इस तरह के मल्टी कलर के कपड़े के साथ एक कॉर्नर सजा सकते हैं।
इस तरह की डेकोरेटिव आइटम्स आप घर की एंटरेंस पर सजा सकते हैं।
आप चाहें तो इस तरह का एक कॉर्नर लगाकर घर में सेल्फी पॉइंट बना सकते हैं।
होने वाली दुल्हन के बैठने के लिए आप ऐसे एक झूला लगाकर साथ में सिंपल डेकोरेशन कर सकते हैं।
छोटी-छोटी हांडियां रखकर और पीछे केले के पत्ते लगाकर आप एक अलग कॉर्नर हल्दी फंक्शन के लिए सजा सकते हैं।
फूलों के साथ आप इस तरह हल्दी के लिए स्टेज सजा सकते हैं।