'बाजीगर' फेम एक्टर Dalip Tahil को हुई जेल, इस केस में मिली 2 महीने की सजा

punjabkesari.in Sunday, Oct 22, 2023 - 11:09 AM (IST)

एक समय में बॉलीवुड के मशहूर विलेन रहे एक्टर दलीप ताहिल को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो 70 साल के बाजीगर एक्टर दलीप को एक 5 साल पुराने केस में सजा सुनाई गई है। दरअसल, एक्टर का एक 5 साल पुराना ड्रंक एंड ड्राइविंग का केस है, जिसमें उन्हें दोषी ठहराया गया है और 2 महीने की सजा सुनाई गई है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला....

PunjabKesari

नशे में गाड़ी चलने के दोषी पाए गए दलीप


साल 2018 में एक्टर ने खार में नशे में गाड़ी चलाकर एक ऑटोरिक्शा में अपनी कार से टक्कर मारकर एक महिला को घायल कर दिया था। डॉक्टर की रिपोर्ट आने के बाद ये फैसला लिया गया, जिसमें कहा गया कि एक्टर के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। इन्हीं सबूतों के आधार पर के मजिस्ट्रेट की अदालत ने दलीप को दोषी पाया और जेल की सजा सुनाई।

PunjabKesari
कौन है दलीप ताहिल

दलीप फिल्मों में निगेटिव रोल के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 1974 में श्याम बेनेगल की फिल्म अंकुर से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने अपने करियर में  100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके एक्टर ने इश्क, सुहाग, त्रिदेव, कयामत से कयामत तक, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, अजनबी, तलाश जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static