क्रिएटिव Curtains डिजाइन से दें घर को दें Different लुक
punjabkesari.in Wednesday, Sep 08, 2021 - 03:29 PM (IST)
घर को जब मेकओवर देने की बात आती है तो पर्दों को अपग्रेड करने से बेहतर कुछ नहीं होता। दरअसल, पर्दे ना सिर्फ घर को धूप-हवा व धूल-मिट्टी से बचाते हैं बल्कि यह सजावट का भी एक खास हिस्सा है। वहीं, विंडो ट्रीटमेंट के लिए भी सजावटी पर्दे से बढ़िया और कोई ऑप्शन नहीं हो सकती। यहां हम आपको बताएंगे कि घर को सजावटी रुप देने के लिए आप पर्दों को किस तरह अपग्रेड कर सकते हैं।
आजकल Shibori Dyed Curtains का ट्रैंड खूब देखने को मिलता है। ऐसे में आप इंडिगो या अपनी वॉल कलर के हिसाब से इस तरह के पर्दे रंगवा सकते हैं।
अपनी खिड़कियों व दरवाजों के लिए आप लेयर्ड कर्टन्स (Layered Curtains) भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो जरूरत के हिसाब से खोले व इकट्ठे किए जा सकते हैं।
पर्दे का उपयोग केवल खिड़कियों को ढकने के लिए नहीं किया जाता है। आप इसे रूम डिवाइडर भी बना सकते हैं। इसके लिए Beaded Curtains परफेक्ट ऑप्शन है।
किचन या खिड़कियों को अलग लुक देने के लिए आप Herb Curtain का इस्तेमाल कर सकते हैं।
पर्दों को अपग्रेड करने का मतलब यह नहीं कि आपको पुराने पर्दें फेंकने होंगे। इसकी बजाए घर को एक नया रूप देने के लिए उन्हें एक्सेसरीज़ के साथ पियर करें।
टेक्सचरल लुक देने के लिए पर्दों को डैकोरेशन की तरह यूज करें।
एक पुराने जस्ती पाइप को पर्दे की छड़ के रूप में इस्तेमाल करें।
बोरिंग पर्दों में फोल्ड-ओवर रफल और मजेदार पोम्पाम ट्रिम से अलग लुक दें।
पॉम-पॉम पर्दों से दें घर को डिफरेंट लुक।