नहीं रही मशहूर कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया, देश के लिए जीता था पहला ऑस्कर अवॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 06:23 PM (IST)

साल 2020 में बॉलीवुड इंडस्ट्री को बहुत सी दुखद खबरें मिल रही है। इस साल इंडस्ट्री के कईं दिग्गज कलाकार और आर्टिस्ट इस दुनिया को अलिवदा कह गए। वहीं अब बॉलीवुड से एक और दुखद खबर सामने आई है। दरअसल इंडियन कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया का निधन हो गया है। वह 91 साल की थीं। 

आपको बता दें भानु ने अपने देश भारत का मान बढ़ाते हुए पहला अकादमी और ऑस्कर अवॉर्ड जीता था। वह एक जानी मानी कॉस्ट्यूम डिजाइनर थीं और वह अपने पीछे बहुत सी यादें और अपने काम की छाप छोड़ गई हैं। बता दें कि साल 1983 में भानु अथैया को फिल्मी गांधी के लिए ऑस्कर में बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर का अवॉर्ड भी मिला था। इतना ही नहीं उन्होंने बतौर कॉस्टयूम डिजाइनर 100 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। 

PunjabKesari

आपको बता दें कि भानु अथैया ने आखिरी बार फिल्म स्टार आमिर खान की फिल्म लगान और शाहरुख खान की फिल्म स्वदेस के लिए काम किया था। आपको बता दें कि भानु ने अपने करियर में गुरु दत्त से लेकर यश चोपड़ा तक कईं दिग्गज निर्देशकों के साथ काम किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static