Corona Update: भारत में पिछले 24 घंटों में 91,702 नए मामले, 3,403 लोगों ने तोड़ा दम
punjabkesari.in Friday, Jun 11, 2021 - 10:27 AM (IST)
देशभर में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट देखने को मिल रही जो राहत भरी खबर है। मगर मौते के आंकड़ों में अभी भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। 9 जून को यह आंकड़ा 6 हजार को पार कर गया था। मगर अब इसमें कुछ गिरावट आई है। बीते 24 घंटे में नए मामलों के साथ मौतों में कमी नजर आई। पिछले 24 घंटों में कुल 91,702 नए केस सामने आए हैं। इस संक्रमण से 3,403 लोगों ने अपनी जान गवां ली है। कोरोना वायरस से अब तक ठीक होकर करीब 1,34,580 लोग डिस्चार्ज हो चुके है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब कुल 2,92,74,823 हो गई है। वहीं कुल 2,77,90,073 लोग इस वायरस से ठीक हो गए हैं। मगर अब तक 3,63,079 लोग इस गंभीर वायरस की चपेट में आकर दम तोड़ चुके है। देशभर में अब एक्टिव केस की गिनती कम होकर 11,21,671 हो घई है। इसके अलावा इस संक्रमण से बचाव के लिए 24,60,85,649 लोगों को कोरोना टीके की डोज दी जा चुकी है।