Coronavirus Update: सामने आए अब तक के सबसे कम मामले, मौतों के आंकड़ें भी घटे

punjabkesari.in Friday, May 28, 2021 - 10:17 AM (IST)

भारत में कोरोना वायरस का कहर बना हुआ है। हालांकि नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। पिछले 24 घंटे में नए मामलों में कमी नजर आई। बीते 24 घंटों में 1,86,364 नए केस सामने आए हैं। साथ ही इस संक्रमण से 3,660 लोगों ने अपनी जान गवां ली है। कोरोना वायरस से ठीक होकर करीब 2,59,459 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं।

PunjabKesari

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कुल 2,75,55,457 हो गई है। अब तक कुल 2,48,93,410 लोग स्वस्थ हो गए हैं। वहीं 3,18,895 लोगों की मौत हो गई है। देशभर में एक्टिव केस की गिनती 23,43,152 है। साथ ही इस संक्रमण से बचाव के लिए 20,57,20,660 लोगों को कोरोना टीके की डोज दी जा चुकी है।

PunjabKesari

बता दें कोरोना महामारी की दूसरी लहर कमजोर पड़ रही है। ऐसे में केंद्र सरकार ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में प्रतिबंधों में ढील देने केबाद भी कोरोना के मामलों में कमी जारी रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Recommended News

Related News

static