Corona Update: देशभर में फिर बढ़े कोरोना के मामले, मौत का आंकड़ा कम होकर हुआ 3,847
punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 10:19 AM (IST)
देशभर में कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। बीते कुछ दिनों में इस वायरस के मामलों में गिरावट आई थी। मगर पिछले 24 घंटे में फिर से नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। बीते 24 घंटों में 2,11,298 नए केस मिले हैं। मगर बात इस संक्रमण से अपनी जान गवां वालों की करें तो इसमें कुछ राहत आई है। पिछले 24 घंटे में 3,847 लोग कोरोना की चपेट में आकर मौत का शिकार हो गए है। वहीं इस गंभीर वायरस से ठीक होकर 2,95,955 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना के मरीजों की गिनती कुल 2,73,69,093 हो गई है। अब तक करीब 2,46,33,951 लोग इस बीमारी से ठीक हो गए हैं। वहीं 3,15,235 लोग अपनी जान खो बैठे हैं। भारत में कुल एक्टिव केस की संख्या 24,19,907 है। वहीं इस संक्रमण से बचाव के लिए कुल 20,26,95,874 लोगों को कोरोना टीके की डोज लग गई है।
बता दें कोरोना वायरस के साथ ब्लैक फंगस और अब व्हाइट फंगस (एस्परगिलोसिस) का के केस भी देशभर से आ रहे हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक व्हाइट फंगस की चपेट में आने का खतरा बच्चों व महिलाओं को अधिक है। जबकि ब्लैक फंगस की बीमारी हर किसी को अपनी चपेट में तेजी से ले रही है। वहीं व्हाइट फंगस को ब्लैक फंगस से अधिक खतरनाक बताया जा रहा है क्योंकि यह भी कोरोना के जैसे व्यक्ति के फेफड़ों पर अटैक करता है। साथ ही व्हाइट फंगस से स्किन, नाखून, पेट, किडनी, प्राइवेट पार्ट्स, ब्रेन व मुंह में भी इंफेक्शन फैलने का खतरा है।