देश में एक बार फिर से आए कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले, तीसरी बार नए केस 4 लाख पार
punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 10:31 AM (IST)
भारत में कोरोनावायरस के मामले लागातार बढ़ते जा रहे हैं। देशभर में पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 4,14,188 नए केस मिले हैं, जबकि इस संक्रमण से 3,915 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान उपचार के बाद 3,31,507 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 2,14,91,598 हो गई है। अब तक कोरोना संक्रमण से 1,76,12,351 लोग ठीक हुए हैं और 2,34,083 लोगों की जान गई है। देश में एक्टिव केस की संख्या अभी 36,45,164 है। अभी तक कोरोना टीके की 16,49,73,058 डोज़ दी जा चुकी हैं।
दिल्ली में भी कोरोना से हाहाकार-
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,133 नए मामले आए. वहीं, इस दौरान 20,028 मरीज डिस्चार्ज हुए और 335 मरीजों की मौत हो गई. इस समय दिल्ली में सक्रिय मामले 90,629 हैं।
पंजाब में भी कोरोना का कहर-
पंजाब में पिछले 24 घंटों में 8,874 नए कोरोना मामले सामने आए हैं और 154 मौतें हुई हैं. वहीं एक दिन में 5,126 मरीज डिस्चार्ज किए गए. पंजाब में कोरोना के कुल मामले 4,16,350 हो गए जिसमें 66,568 एक्टिव मामले हैं।
यूपी में हर दिन हज़ारों की तदाद में आ रहे हैं केस
यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 26,780 नए केस आए हैं, जबकि 28 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए. वहीं कोरोना से 353 लोगों की मौत भी हो गई