College Outfits: अपनाएं इन 5 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लुक्स, दिखें डिसेंट और स्टाइलिश

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 10:37 AM (IST)

नारी डेस्क: कॉलेज जाने वाली लड़कियों के मन में हर दिन ये सवाल होता है कि आज क्या पहनें। अगर आप भी कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं, जो आपको डिसेंट और स्टाइलिश दिखाए, तो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के कुछ लुक्स ट्राई कर सकती हैं। यहां हम आलिया भट्ट से लेकर श्रद्धा कपूर तक के ऐसे लुक्स बता रहे हैं, जिन्हें आप अपने कॉलेज में आसानी से कैरी कर सकती हैं।

आलिया भट्ट का डेनिम लुक

अगर आप डेनिम पहनने की शौकीन हैं, तो आलिया भट्ट का यह लुक आपको बेहद पसंद आएगा। सिंपल ब्लू डेनिम जींस को आप मैचिंग डेनिम जैकेट के साथ पेयर करें। इसके अंदर एक बेसिक व्हाइट टी-शर्ट पहनें जो आपको क्लासी और कंफर्टेबल लुक देगा। इस लुक को पूरा करने के लिए व्हाइट स्नीकर्स पहनें, जो आपके पूरे आउटफिट में एक स्मार्ट टच जोड़ देगा। इस लुक की खास बात यह है कि यह हर सीज़न और हर मौके के लिए परफेक्ट है।

PunjabKesari

जाह्नवी कपूर का क्लासिक व्हाइट-ब्लू लुक

अगर आप क्लासी और फॉर्मल टच वाला लुक चाहती हैं, तो जाह्नवी कपूर का यह लुक ट्राई करें। सफेद शर्ट को हल्की फिटिंग वाली ब्लू पैंट के साथ स्टाइल करें। आप इस लुक को स्लिम बेल्ट और सिंपल एक्सेसरीज़ जैसे छोटे स्टड ईयररिंग्स के साथ एन्हांस कर सकती हैं। जूते की बात करें तो आप ब्लॉक हील्स, बैले फ्लैट्स या क्लीन फिनिश वाले लोफर्स पहन सकती हैं। इस लुक को आप न सिर्फ कॉलेज बल्कि प्रेजेंटेशन या ऑफिस इंटरव्यू में भी आराम से पहन सकती हैं।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: रश्मि देसाई का एथनिक लुक शादी के फंक्शन में बनाएगा आपको स्टाइलिश

खुशी कपूर का स्वेटर लुक

सर्दियों में अगर आप डिसेंट और आरामदायक लुक चाहती हैं, तो खुशी कपूर का यह लुक आपकी लिस्ट में जरूर होना चाहिए। हल्के नीले रंग का स्वेटर और क्रीम रंग की पैंट आपको बेहद क्लासी लुक देंगे। इस आउटफिट को आप व्हाइट स्नीकर्स या कंफर्टेबल लोफर्स के साथ स्टाइल करें। इसे आप एक छोटे स्लिंग बैग और एक स्मार्ट घड़ी के साथ कंप्लीट कर सकती हैं। यह लुक सर्दियों के लिए बिल्कुल सही है और आपको सहजता के साथ-साथ स्टाइलिश बनाए रखेगा।

PunjabKesari

अनन्या पांडे का कैजुअल टॉप-जींस लुक

अगर आप कैजुअल और फ्रेश लुक चाहती हैं, तो अनन्या पांडे का यह व्हाइट टॉप और ब्लू जींस लुक जरूर ट्राई करें। यह लुक सिंपल होने के साथ-साथ बेहद स्टाइलिश भी है। हाई-वेस्ट जींस और फुल-स्लीव्स या नॉटेड व्हाइट टॉप पहनें, जो आपको एकदम कॉलेज गर्ल वाइब्स देगा। फुटवियर के लिए व्हाइट स्नीकर्स बेस्ट रहेंगे। इस लुक को और भी अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप एक बैकपैक या मिनिमल ज्वेलरी जैसे चेन नेकलेस जोड़ सकती हैं।

PunjabKesari

श्रद्धा कपूर का ब्राउन टॉप-डेनिम लुक

श्रद्धा कपूर का यह लुक उन लड़कियों के लिए परफेक्ट है जो ट्रेंडी और क्लासी दिखना चाहती हैं। ब्राउन टॉप को डार्क ब्लू डेनिम जींस के साथ पेयर करें। यह कॉम्बिनेशन आपको एक स्मार्ट और एलिगेंट लुक देगा। इसे स्लीपर्स, फ्लैट सैंडल्स या कंफर्टेबल शूज़ के साथ स्टाइल करें। एक्सेसरीज़ में आप छोटे हुप्स और एक क्रॉस-बॉडी बैग का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह लुक डेली कॉलेज वियर के लिए बेहतरीन है।

PunjabKesari

इन सभी लुक्स की खासियत यह है कि यह न केवल डिसेंट और कंफर्टेबल हैं, बल्कि हर किसी पर अच्छे लगते हैं। आप इन्हें अपने स्टाइल के अनुसार आसानी से मॉडिफाई भी कर सकती हैं।

ये सभी लुक्स सिंपल, स्टाइलिश और कॉलेज के लिए उपयुक्त हैं। इन्हें अपनाकर आप डिसेंट दिखने के साथ-साथ स्टाइलिश भी लगेंगी। तो अब हर दिन के लिए अपना आउटफिट चुनने की टेंशन खत्म करें और इन लुक्स से इंस्पायर होकर अपने कॉलेज डेज़ को और खास बनाएं।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static