कोरोना वैक्सीन के ब्रांड एम्बेसडर बने सोनू सूद, पंजाब के CM ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 11:03 AM (IST)
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों ने एक बार फिर से लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है। पिछले साल के मुकाबले इस साल कोरोना से संक्रमित लोगों के मामले कई ज्यादा बढ़ गए हैं। इस बीच पंजाब की राज्य सरकार कोरोना वैक्सीन अभियान पर जोर दे रही है। वहीं अब पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद को कोरोना वैक्सीन कैंपेन का ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है।
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 'मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अभिनेता सोनू सूद #Covid19 टीकाकरण अभियान के ब्रांड एंबेसडर होंगे। हमारे अभियान को समर्थन देने के लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं और हर पंजाबी तक इस अभियान को पहुंचाने और सभी से जल्द से जल्द टीकाकरण कराने की अपील करता हूं।'
Happy to share that actor & philanthropist @SonuSood will be the Brand Ambassador of our #Covid19 vaccination drive. I thank him for supporting our campaign to reach out to, and protect, every Punjabi, and appeal to all to get vaccinated at the earliest. pic.twitter.com/1083v6M0FP
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) April 11, 2021
कोरोना वैक्सीन कैंपेन के ब्रांड एम्बेस्डर बनने पर सोनू सूद ने कहा, 'यह अभियान एक सम्मान का हिस्सा है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हर किसी का जल्द से जल्द टीकाकरण हो जाए। हम दोनों मिलकर हर परिवार को कल के लिए सुरक्षित करेंगे।'
बता दें बीती 11 अप्रैल को पंजाब के मुख्यमंत्री से एक्टर सोनू सूद ने उनके निवास स्थल पर मुलाकात की थी। सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि लोगों को कोरोना वैक्सीन के लिए प्रेरित करने के लिए सोनू सूद जैसा कोई दूसरा रोल माॅडल नहीं हो सकता। पंजाब में लोगों के बीच कोरोना वैक्सीन को लेकर शंका और डर देखने को मिल रहा है।