बालों की समस्याओं को दूर करेगा लौंग, इन 4 अलग तरीकों से करें इस्तेमाल
punjabkesari.in Saturday, Jan 28, 2023 - 06:29 PM (IST)

भारतीय किचन में ऐसे कई मसाले मौजूद हैं जो स्वाद के साथ-साथ त्वचा और बालों के लिए भी बहुत ही फायदेमंद होते हैं। इन्हीं मसालों में से एक हैं लौंग। लौंग विटामिन, प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, फॉस्फोरस, पौटेशियम, कार्बोहाइड्रेट, मैंग्नीज और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इनका इस्तेमाल आप बालों की मजबूती और लंबाई बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। लौंग का इस तरह इस्तेमाल करने से हेयरफॉल, डैंड्रफ और समय से पहले बाल सफेद होने जैसी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप लौंग का इस्तेमाल बालों में कर सकते हैं....
मजबूत और घने होंगे बाल
आजकल के खराब लाइफस्टाइल के कारण बाल झड़ने जैसी समस्याएं हो रही हैं ऐसे में आप लौंग के तेल से बालों की मालिश कर सकते हैं। इस तेल में पाया जाने वाले यूजेनॉल नाम का पोषक तत्व बालों को मजबूत और घना बनाने में मदद करते हैं।
सामग्री
लौंग क तेल - 1 चम्मच
नारियल का तेल - 1 कटोरी
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आप नारियल का तेल एक कटोरी में डालें।
. फिर इसमें एक चम्मच लौंग का तेल मिलाएंं।
. तेल से 5-7 मिनट के लिए बालों में मालिश करें।
. 2-3 घंटे के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
. इससे बालों की जड़ें मजबूत होगी और बालों की ग्रोथ में भी मदद मिलेगी।
लौंग का पानी
लौंग का पानी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो बालों की गंदगी और डेड स्किन निकालने में मदद करते हैं।
सामग्री
पानी - 1 गिलास
लौंग - 3-4
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले पानी को गर्म कर लें। फिर इसमें 3-4 लौंग डालकर छान लें।
. पानी को अच्छे से छानने के बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दें।
. फिर बालों को शैंपू से धो लें। शैंपू से धोने के बाद बालों को लौंग के पानी से धो लें।
. हफ्ते में 2-3 बार आप लौंग का पानी बालों में लगा सकती हैं।
लंबे बालों के लिए लौंग का हेयरमास्क
लंबे बालों के लिए आप एलोवेरा और लौंग से तैयार हेयरमास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
सामग्री
लौंग का पाउडर - 1 चम्मच
एलोवेरा जेल - 2-3 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले एक कटोरी में एलोवेरा जेल डालें।
. फिर इसमें लौंग का पाउडर डालें।
. सारी चीजों को मिक्स करके पेस्ट बना लें।
. पेस्ट को 30 मिनट के लिए बालों में लगाएं।
. तय समय के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
इस पेस्ट से बालों का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है और बाल लंबे और घने भी होते हैं।
सफेद बालों के लिए लौंग
सफेद बालों से राहत पाने के लिए आप लौंग का लेप लगा सकते हैं।
सामग्री
लौंग का तेल - 2 चम्मच
आर्गेनिक यूकोलिप्ट्स तेल - 1/3 चम्मच
फिटकरी - 1
कैसे करें इस्तेमाल?
. लौंग के तेल में आर्गेनिक यूकेलिप्टस तेल में मिलाएं।
. दोनों तेल को मिक्स करके मिश्रण तैयार कर लें।
. फिर इसमें फिटकरी पीसकर मिलाएं।
. तैयार मिश्रण से आप हफ्ते में दो स्कैल्प की मालिश कर सकते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
कंगाल पाकिस्तान के स्टेट बैंक का ऐलान, देश में शरिया कानून तहत 2027 तक ब्याज मुक्त बैंकिंग होगी लागू

Recommended News

चीन ने ठुकराया अमेरिका का निमंत्रण, सिंगापुर में रक्षा प्रमुखों के बीच बैठक से किया इंकार

Etawah News: जब पानी के बीचों-बीच फंसी रोजवेज बस में सवार यात्रियों की जान.....

Nirjala Ekadashi: आज इस तरह की गई पूजा दिलाएगी जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति, पढ़ें कथा

Nirjala Ekadashi: आज प्राप्त होगा साल भर की एकादशियों का पुण्य, पढ़ें पूरी जानकारी