चिरौंजी का उबटन दूर करेगा चेहरे के अनचाहे बाल, यूं करें इस्तेमाल
punjabkesari.in Sunday, Apr 18, 2021 - 07:12 PM (IST)
लड़कियों के चेहरे पर अनचाहे बाल अच्छी-खासी खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं। वैसे तो अनचाहे बालों को वैक्सिंग के जरिए दूर किया जा सकता है लेकिन यह ट्रीटमेंट काफी दर्दनाक होता हैं। वहीं कुछ लड़कियां अनचाहे बालों को हटाने के लिए महंगे प्रोडक्टस का इस्तेमाल करती हैं जो स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में आप दादी मां के नुस्खे से इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।
इससे आपको कोई साइड-इफैक्ट भी नहीं होगा और कम पैसों में आपके चेहरे से अनचाहे बाल भी निकल जाएंगे और स्किन भी ग्लो करने लगेगी। तो चलिए आपको बताते हैं अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए चिरौंजी से बना फैस पैक बनाने का तरीका।
फेस पैक बनाने के लिए सामग्री
चिरौंजी- 12 दानें
दूध - 2 से 3 चम्मच
हल्दी- एक चुटकी
कैसे बनाएं
चिरौंजी फेस पैक बनाने के लिए रातभर दूध में चिरौंजी के दानों को भिगोकर रखें। जब अगले दिन सुबह चिरौंजी फूल जाएगी तो इसे अच्छे से पीसकर बारीक पेस्ट तैयार कर लें। अब इसमें चुटकीभर हल्दी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
यूं करें अप्लाई
- अब तैयार किए गए चिरौंजी के पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें।
- जब फेसपैक सूख जाए तो हाथों से चेहरे को स्क्रब करें।
- इस तरह करने से चेहरे पर से अनचाहे बाल निकल जाएंगे और रंगत में भी निखार आएगा।
- ऐसा हफ्ते में दो बार जरूर करें।
इसके अलावा यह फेस पैक कील-मुहांसों और पिंपल्स जैसी समस्याओं को भी दूर करता है।