सावन के पहले सोमवार को व्रत खोलने के लिए मंगाई वेज बिरयानी, निकला चिकन, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 02:29 PM (IST)

नारी डेस्क: नोएडा के सेक्टर 144 में सावन के पहले सोमवार को एक युवक ने व्रत खोलने के लिए मशरूम पनीर वाली वेज बिरयानी मंगाई थी। लेकिन जब उसने बिरयानी खाई तो उसमें चिकन निकल आया। इस घटना ने इलाके में हलचल मचा दी। युवक ने इस मामले को पुलिस और फूड विभाग को सूचित किया।

चिकन मिलने पर युवक ने तुरंत किया शिकायत

युवक ने बताया कि उसने ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप के जरिए मशरूम पनीर वेज बिरयानी मंगवाई थी। जब उसने खाना शुरू किया तो स्वाद और खाने की बनावट देखकर उसे शक हुआ। जांच करने पर उसे बिरयानी में चिकन मिला जो उसके व्रत के खिलाफ था। इस पर उसने तुरंत पुलिस और खाद्य विभाग को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्टोरेंट मालिक से पूछताछ की। मालिक ने गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी और बताया कि गलती से वेज ऑर्डर की जगह नॉनवेज बिरयानी भेज दी गई। पीड़ित युवक ने रेस्टोरेंट मालिक की माफी स्वीकार की और कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया।

ऑनलाइन फूड डिलीवरी में जांच की जरूरत

यह घटना बताती है कि ऑनलाइन फूड डिलीवरी में खासकर त्योहारों और व्रत के दिनों में गुणवत्ता और सही आर्डर की जांच होनी चाहिए। ग्राहकों को ऐसे अनुभव न हो जो उनकी आस्था या स्वास्थ्य को प्रभावित करें। व्रत रखने वाले लोगों के लिए यह और भी जरूरी है कि वेज और नॉनवेज का भेद सही तरीके से रखा जाए।

ये भी पढ़े: मां नहीं हैवान है! लखनऊ में मां ने 7 साल की बेटी को उतारा मौत के घाट

पहले भी हुए हैं ऐसे मामले

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां एक रेस्टोरेंट मालिक को फूड में नॉनवेज शामिल करने के कारण पुलिस ने गिरफ्तार किया था। ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई होना जरूरी है ताकि ग्राहक सुरक्षित और संतुष्ट रहें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static