न्यूली मैरिड वेलवेट फैब्रिक में पाए रिच और एलिगेंट लुक,  यहां देखें स्टाइलिंग ऑप्शन

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 02:48 PM (IST)

बदलते मौसम के साथ ठंडक बढ़ने पर वेलवेट फैब्रिक का ट्रेंड काफी बढ़ जाता है। इसकी शाही, गर्माहट भरी और शानदार लुक के कारण यह सर्दियों में शादी और त्योहारों के सीजन के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन जाता है। वेलवेट को लहंगे, सूट, और दुपट्टों में कई तरीके से स्टाइल किया जा सकता है। यहां कुछ स्टाइलिंग ऑप्शन्स और टिप्स दिए गए हैं, जो आपको इस मौसम में वेलवेट को खूबसूरती से कैरी करने में मदद करेंगे।

PunjabKesari

वेलवेट लहंगा

 वेलवेट लहंगे में गहरे रंग जैसे मरून, नेवी ब्लू, या इमरल्ड ग्रीन का चयन करें। ये रंग वेलवेट पर बहुत ही शाही और आकर्षक लगते हैं। इसे हल्के या गोल्डन एंब्रॉयडरी और ज़री के काम से सजाएं, जो लहंगे को शाही लुक देगा। वेलवेट लहंगे के साथ हल्की नेट या शिफॉन दुपट्टा लेकर बैलेंस बनाए रखें ताकि लुक बहुत भारी ना लगे। इस तरह के लहंगे को शादी, रिसेप्शन या पार्टी जैसे खास मौकों पर पहना जा सकता है।

 

PunjabKesari

वेलवेट सूट

वेलवेट सूट में अनारकली, स्ट्रेट कुर्ती या शरारा स्टाइल सूट अच्छे लगते हैं। अनारकली सूट वेलवेट के साथ एक रॉयल और एलिगेंट लुक देता है। कढ़ाई और मिरर वर्क वाले वेलवेट सूट में बहुत ही खूबसूरत नजर आते हैं। इसे मैचिंग या कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ स्टाइल करें। इस तरह के सूट को फेस्टिवल, फैमिली गेट-टुगेदर या किसी खास फंक्शन में पहन सकते हैं।

PunjabKesari

वेलवेट ब्लाउज और साड़ी

वेलवेट ब्लाउज के साथ सिल्क, जॉर्जेट या बनारसी साड़ी पहनें। यह कॉम्बिनेशन काफी क्लासिक और खूबसूरत लगता है।  ब्लाउज पर हेवी एंब्रॉयडरी, मिरर या सीक्विन वर्क करवाएं। इसके साथ लॉन्ग ईयररिंग्स या चोकर पहन सकते हैं। वेलवेट का ब्लाउज सर्दियों में आपको ठंड से भी बचाएगा और साथ ही आपको एक रिच लुक देगा।

PunjabKesari

वेलवेट शॉल या दुपट्टा

 वेलवेट शॉल को आप अपने लहंगे या सूट के साथ पेयर कर सकते हैं। इसे बॉर्डर पर गोटा पत्ती, कढ़ाई, या ज़री वर्क के साथ डिजाइन करवा सकते हैं।इसे अपने आउटफिट के ऊपर स्टाइलिश तरीके से कैरी करें ताकि पूरे लुक में एक रॉयल टच आए।

PunjabKesari

वेलवेट जंपसूट या इंडो-वेस्टर्न आउटफिट

अगर आप ट्रेंडी और मॉडर्न लुक चाहती हैं तो वेलवेट जंपसूट या इंडो-वेस्टर्न ड्रेस भी एक अच्छा विकल्प है। इस तरह के आउटफिट्स को बेल्ट, कढ़ाई या पोटली बैग के साथ एक्सेसराइज़ करें।

 

वेलवेट जैकेट के साथ कुर्ती या साड़ी

साड़ी या कुर्ती के साथ वेलवेट जैकेट बहुत ही शाही लुक देता है। आप इसे एथनिक और फ्यूज़न दोनों तरह से स्टाइल कर सकती हैं। जैकेट पर हेवी एंब्रॉयडरी या मिरर वर्क करवाकर इसे आकर्षक बनाया जा सकता है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static