कर्नाटक के चामराजनगर जिले के अस्पताल में 24 मरीजों की मौत, ऑक्सीजन की कमी से तोड़ा दमः रिपोर्ट
punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 03:22 PM (IST)
देश में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। दरअसल, कर्नाटक के चामराजनगर में एक सरकारी अस्पताल में रविवार को ऑक्सीजन की कमी के चलते 2 घंटे के भीतर ही 24 मरीजों की जान चली गई है. इनमें से 23 मृतक कोविड संक्रमित थे जबकि एक मरीज किसी अन्य बीमारी के कारण ऑक्सीजन पर था.
जानकारी के अनुसार कर्नाटक के इस सरकारी अस्पताल में मैसूर जिले से ऑक्सीजन की सप्लाई होती थी, लेकिन किसी कारणवश रविवार को यह सप्लाई नहीं हो पाई जिसकी वजह से ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई और एक के बाद एक कुल 24 मरीजों की मौत हो गई.
फिलहाल सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. वहीं अस्पताल के बाहर भारी संख्या में मृत मरीजों के परिजन एकत्रित हो गए हैं.