Eisha Singh पर भड़कीं Chahat Pandey बोलीं- ''घटिया सोच वाली हैं''
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 02:47 PM (IST)
नारी डेस्क: बिग बॉस 18 में इन दिनों फिनाले को लेकर लगातार चर्चा हो रही हैं। हाल ही में शो से बाहर हुईं चाहत पांडे के फैंस ने उनका एविक्शन अनफेयर करार दिया। चाहत के घर से बाहर आते ही उन्होंने कई घरवालों की पोल खोल दी। अब एक बार फिर चाहत सुर्खियों में हैं, और इस बार उन्होंने ईशा सिंह को लेकर तीखी टिप्पणियां की हैं।
ईशा सिंह पर मीडिया और घरवालों के सवाल
बिग बॉस के घर में ईशा सिंह का बर्ताव कई कंटेस्टेंट्स को खटक रहा है। हाल ही में शो में आए मीडियाकर्मियों ने भी उनके बिहेवियर को लेकर सवाल उठाए थे। मीडिया ने ईशा को ‘चुगली आंटी’ तक कह दिया था और घर के बाकी कंटेस्टेंट्स के कैरेक्टर पर सवाल उठाने के लिए ईशा को जमकर बोला। इसके अलावा, ईशा ने चाहत पांडे और अरफीन खान की दोस्ती पर भी विवादित कमेंट किया था।
चाहत का ईशा पर पलटवार: ‘वो घटिया सोच वाली हैं’
चाहत पांडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ईशा के कमेंट्स का जवाब दिया। ईशा ने चाहत और अरफीन खान के बीच की बॉन्डिंग को लेकर गलत बयान दिया था, जिसे सुनकर चाहत भड़क गईं। चाहत ने कहा, “ईशा ने जो कुछ भी कहा है, वो उनकी सोच को दर्शाता है। उनकी सोच बेहद घटिया और नीच लेवल की है। अरफीन शादीशुदा हैं और दो बच्चों के पिता हैं, जबकि मैं सिंगल हूं। ऐसे कमेंट करने पर उन्हें शर्म आनी चाहिए।”
बिग बॉस के टॉप 5 में कौन-कौन?
बिग बॉस 18 में हाल ही में शिल्पा शिरोडकर मिड वीक एविक्शन के दौरान घर से बेघर हो गईं। अगले एविक्शन में ईशा सिंह भी बाहर हो सकती हैं। फिलहाल, टॉप 5 में चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना की जगह तय हो चुकी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी किसके हाथ लगती है।