3 साल से अलग रह रहे थे युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा, वकील ने किया खुलासा
punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 06:21 PM (IST)

नारी डेस्क: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा का तलाक अब कन्फर्म हो गया है। कई महीनों से दोनों के तलाक की खबरें सुर्खियों में बनी हुई थीं, और अब आखिरकार दोनों की राहें अलग हो गई हैं। एक और महत्वपूर्ण खुलासा हुआ है कि दोनों पिछले 3 साल से अलग रह रहे थे। यह जानकारी फैमिली कोर्ट के वकील नितिन कुमार ने दी है। वकील नितिन कुमार ने बताया कि चहल और धनश्री का तलाक आपसी सहमति से हुआ है। इसके बाद दोनों ने कोर्ट में तलाक की याचिका दाखिल की थी। हालांकि, अब यह मामला पूरी तरह से सुलझ चुका है और अदालत ने इस पर अंतिम निर्णय सुना दिया है।
2020 में हुई थी शादी
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की शादी साल 2020 में हुई थी। यह एक प्यारी सी शादी थी, जिसे फैन्स ने बहुत पसंद किया था। हालांकि, अब दोनों के बीच रिश्तों में दरार आ गई और वकील के अनुसार, दोनों जून 2022 से अलग रह रहे थे। 5 फरवरी 2025 को युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने अपनी शादी को खत्म करने की याचिका दायर की थी। इसके बाद से ही दोनों के तलाक की खबरें मीडिया में आने लगीं, और दोनों के रिश्ते पर चर्चा होने लगी।
बॉम्बे हाईकोर्ट का अहम फैसला
बीते गुरुवार, 20 मार्च को दोनों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में तलाक के मामले को लेकर अंतिम सुनवाई की। कोर्ट ने दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी, और इस मामले पर अंतिम फैसला सुना दिया। चहल के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट से अनुरोध किया था कि वह अपना फैसला जल्द सुनाएं क्योंकि 22 मार्च से आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत हो रही थी। इसके चलते युजवेंद्र चहल कोर्ट में पेश नहीं हो सकते थे। कोर्ट ने इस पर विचार करते हुए कूलिंग पीरियड को माफ कर दिया और तलाक के फैसले को तुरंत सुना दिया।
ये भी पढ़े: सौरभ के मर्डर के बाद भी बहन को आ रहे थे मैसेज, मुस्कान ने रची थी खौ़फनाक साजिश
कूलिंग पीरियड क्या होता है?
कूलिंग पीरियड वह समय होता है, जो हिंदू विवाह एक्ट के तहत तलाक की याचिका दायर करने के बाद पति-पत्नी को दिया जाता है। इस समय में वे तलाक के फैसले पर पुनर्विचार कर सकते हैं और एक-दूसरे के साथ सामंजस्य बैठाने की कोशिश कर सकते हैं। यह कूलिंग पीरियड 6 महीने का होता है।
चहल और धनश्री का तलाक कंफर्म
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक का मामला अब पूरी तरह से सुलझ चुका है। कोर्ट ने कूलिंग पीरियड को माफ करते हुए दोनों का तलाक कंफर्म कर दिया है। अब दोनों के रास्ते अलग हो चुके हैं और उनका व्यक्तिगत जीवन अलग दिशा में जा रहा है।