टिक टाॅक के बैन होने पर सेलेब्स का रिएक्शन, बोले- डिटाॅक्स होने में मदद मिलेगी
punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 12:11 PM (IST)
भारत सरकार ने देश की सुरक्षा और स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए टिकटाॅक समेत 59 ऐप्स को बैन कर दिया है। जहां कुछ लोगों कोे टिकटाॅक के बैन होने से झटका लगा हैं तो कई लोगों ने इस ऐप के बंद होने पर खुशी जताई है। इसी बीच कई बाॅलीवुड और टीवी सेलेब्स भी टिकटाॅक के बैन होने के पक्ष में नजर आए। स्टार्स ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है।
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमारे देश को बचाने के लिए शुक्रिया। टिक टाॅक नाम का वायरस अब कभी वापिस नहीं आना चाहिए।'
एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बेहद अच्छी खबर है।'
Superbbbbbbb 👏🏻👏🏻👏🏻 @PMOIndia excellent news #JaiHind #BoycottChineseProducts #BoycottChineseApps https://t.co/mhlL2EHRW0
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) June 29, 2020
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव ने लिखा, 'भारत सरकार का लिया चीनी ऐप्स को बैन करने का फैसला देश की सुरक्षा के लिए अच्छा है। वहीं इसके साथ ही सोशल मीडिया एडिक्शन से भी आजादी मिलेगी। साथ ही लोगों को डिटाॅक्स होने में मदद मिलेगी।'
Trust the decision of banning some apps by the GOI, in the best interest of our country's security, besides Social Media addiction and Mental health are known enemies .. Just a break from them may help detox and introspect!! #BanTikTokInIndia #BanTiktok #dataprotection 🇮🇳 https://t.co/KlHi3Hq1YJ
— AMRITA RAO (@AmritaRao) June 29, 2020
कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'धन्यवाद, बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि मैंने इनमें से किसी भी ऐप का कभी इस्तेमाल नहीं किया है।'
टीवी एक्टर कुशल टंडन ने भी टिकटाॅक ऐप के बैन होने की खुशी जताई है।
🤦♂️🤦♂️😅😅😅😅🙏finally ❤️ https://t.co/kaxs1lnntS
— KUSHAL TANDON (@KushalT2803) June 29, 2020
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई के एक्स हसबैंड एक्टर नंदिश संधू ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, 'देर आए दुरुस्त आए। मैं यह सुनकर बहुत खुश हूं और पहले से ही हल्का महसूस कर रहा हूं।'
Better late than never. I am so happy to hear this & already feel lighter. 59 Chinese apps banned by the Govt. The nuisance finally over. #TikTok #ChineseApps #AatmaNirbharBharat pic.twitter.com/CTbB1jzlf0
— Nandish Singh (@nandishsandhu) June 29, 2020
इनके अलावा सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार टिकटाॅक से जुड़े मीम्स बना कर शेयर कर रहे हैं।