टिक टाॅक के बैन होने पर सेलेब्स का रिएक्शन, बोले- डिटाॅक्स होने में मदद मिलेगी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 12:11 PM (IST)

भारत सरकार ने देश की सुरक्षा और स्वदेशी को बढ़ावा देने के लिए टिकटाॅक समेत 59 ऐप्स को बैन कर दिया है। जहां कुछ लोगों कोे टिकटाॅक के बैन होने से झटका लगा हैं तो कई लोगों ने इस ऐप के बंद होने पर खुशी जताई है। इसी बीच कई बाॅलीवुड और टीवी सेलेब्स भी टिकटाॅक के बैन होने के पक्ष में नजर आए। स्टार्स ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है। 

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमारे देश को बचाने के लिए शुक्रिया। टिक टाॅक नाम का वायरस अब कभी वापिस नहीं आना चाहिए।' 

PunjabKesari

एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बेहद अच्छी खबर है।' 

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव ने लिखा, 'भारत सरकार का लिया चीनी ऐप्स को बैन करने का फैसला देश की सुरक्षा के लिए अच्छा है। वहीं इसके साथ ही सोशल मीडिया एडिक्शन से भी आजादी मिलेगी। साथ ही लोगों को डिटाॅक्स होने में मदद मिलेगी।' 

 

कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'धन्यवाद, बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि मैंने इनमें से किसी भी ऐप का कभी इस्तेमाल नहीं किया है।' 

PunjabKesari

टीवी एक्टर कुशल टंडन ने भी टिकटाॅक ऐप के बैन होने की खुशी जताई है। 

 

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई के एक्स हसबैंड एक्टर नंदिश संधू ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, 'देर आए दुरुस्त आए। मैं यह सुनकर बहुत खुश हूं और पहले से ही हल्का महसूस कर रहा हूं।' 

 

इनके अलावा सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार टिकटाॅक से जुड़े मीम्स बना कर शेयर कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static