अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत, स्टार्स ने उठाए लापरवाही पर सवाल

punjabkesari.in Saturday, Jan 09, 2021 - 01:55 PM (IST)

नए साल को शुरू हुए अभी 7 दिन ही हुए हैं कि इस बीच महाराष्ट्र से एक बुरी खबर सामने आई है। महाराष्ट्र के एक सरकारी अस्पताल में आग लग गई। जिसमें 10 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसे से हर किसी का दिल दहल गया है। आम लोगों के साथ-साथ राजनीतिक और बाॅलीवुड हस्तियों ने भी इस हादसे पर शोक जताया है। इसके साथ ही इन्होंने इस पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की है। 

7 बच्चों को बचाया गया

मिली जानकारी के मुताबिक जिस अस्पताल में आग लगी वहां तीन महीने तक के नवजात बच्चे भर्ती थे। न्यूबार्न बेबी केयर यूनिट के आईसीयू वार्ड में 17 बच्चे थे जिनमें से 10 की मौत हो गई है। जबकि 7 बच्चों को बचा लिया गया है। खबरों की मानें तो उस समय ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने जब कमरे क दरवाजा खोला तो वहां काफी धुआं था। जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई। 

PunjabKesari

शाॅर्ट सर्किट से लगी आग

वहीं बताया जा रहा है कि अस्पताल में देर रात हुए शाॅर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।

PunjabKesari 

इस दर्दनाक हादसे पर बाॅलीवुड स्टार्स ने दुख जताया है। रितेश देशमुख ने ट्वीट कर लिखा, 'यह दिल तोड़ने वाली दुखद घटना है। कोई भी पेरेंट्स इससे गुजरने के हकदार नहीं है। प्रार्थना, शक्ति और उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना, जिन्होंने अपना बच्चा खो दिया। अगर यह लापरवाही के कारण हुआ है तो जांच की जरूरत है।' 

 

अनुपम खेर

एक्टर ने ट्वीट कर लिखा, 'मेरा दिल उन परिवारों की तरफ जा रहा है जिन्होंने महाराष्ट्र के अस्पताल की आग में अपने बच्चों को खो दिया है। यह एक ऐसी महान त्रासदी है जिसके लिए मैं शब्दों से परे दुखी हूं। उम्मीद है कि घायल जल्द ठीक हो जाएंगे।' 

 

पुलकित सम्राट

एक्टर ने लिखा, 'यह बेहद दुखद खबर है !!!! मेरा दिल प्रभावित परिवारों की तरफ जा रहा है !!! अपूरणीय क्षति !!' 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पीएम मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, 'महाराष्ट्र के भंडारा में दिल दहला देने वाली त्रासदी। जहां हम ने कीमती युवा जीवन खो दिया है। मेरे विचार सभी शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे।' 

 

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने लिखा, 'महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है। उन बच्चों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना, जिन्होंने अपनी जान गंवाई। मैं सरकार से अपील करता हूं कि वे घायलों और मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करें।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static