अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत, स्टार्स ने उठाए लापरवाही पर सवाल
punjabkesari.in Saturday, Jan 09, 2021 - 01:55 PM (IST)
नए साल को शुरू हुए अभी 7 दिन ही हुए हैं कि इस बीच महाराष्ट्र से एक बुरी खबर सामने आई है। महाराष्ट्र के एक सरकारी अस्पताल में आग लग गई। जिसमें 10 नवजात बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसे से हर किसी का दिल दहल गया है। आम लोगों के साथ-साथ राजनीतिक और बाॅलीवुड हस्तियों ने भी इस हादसे पर शोक जताया है। इसके साथ ही इन्होंने इस पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की है।
7 बच्चों को बचाया गया
मिली जानकारी के मुताबिक जिस अस्पताल में आग लगी वहां तीन महीने तक के नवजात बच्चे भर्ती थे। न्यूबार्न बेबी केयर यूनिट के आईसीयू वार्ड में 17 बच्चे थे जिनमें से 10 की मौत हो गई है। जबकि 7 बच्चों को बचा लिया गया है। खबरों की मानें तो उस समय ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने जब कमरे क दरवाजा खोला तो वहां काफी धुआं था। जिसके बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी गई।
शाॅर्ट सर्किट से लगी आग
वहीं बताया जा रहा है कि अस्पताल में देर रात हुए शाॅर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।
इस दर्दनाक हादसे पर बाॅलीवुड स्टार्स ने दुख जताया है। रितेश देशमुख ने ट्वीट कर लिखा, 'यह दिल तोड़ने वाली दुखद घटना है। कोई भी पेरेंट्स इससे गुजरने के हकदार नहीं है। प्रार्थना, शक्ति और उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना, जिन्होंने अपना बच्चा खो दिया। अगर यह लापरवाही के कारण हुआ है तो जांच की जरूरत है।'
This is heart breaking and so so sad. No parent deserves to go through this. Prayers, strength and deepest condolences to the families who lost their child. There needs to be an inquiry, if it is due to negligence the guilty must be brought to justice. #MaharashtraHospitalFire https://t.co/M1NZUoIPoy
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) January 9, 2021
अनुपम खेर
एक्टर ने ट्वीट कर लिखा, 'मेरा दिल उन परिवारों की तरफ जा रहा है जिन्होंने महाराष्ट्र के अस्पताल की आग में अपने बच्चों को खो दिया है। यह एक ऐसी महान त्रासदी है जिसके लिए मैं शब्दों से परे दुखी हूं। उम्मीद है कि घायल जल्द ठीक हो जाएंगे।'
My heart goes out to the families of the children who lost their lives in the hospital fire in #bhandara #Maharashtra. It is such a colossal tragedy. I am saddened beyond words. Hope the injured recover soon. 🙏
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 9, 2021
पुलकित सम्राट
एक्टर ने लिखा, 'यह बेहद दुखद खबर है !!!! मेरा दिल प्रभावित परिवारों की तरफ जा रहा है !!! अपूरणीय क्षति !!'
This is such a tragic news!!!! My heart goes out to the families affected!!! Irreparable loss!! https://t.co/DOL66aAZlI
— Pulkit Samrat (@PulkitSamrat) January 9, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, 'महाराष्ट्र के भंडारा में दिल दहला देने वाली त्रासदी। जहां हम ने कीमती युवा जीवन खो दिया है। मेरे विचार सभी शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे।'
Heart-wrenching tragedy in Bhandara, Maharashtra, where we have lost precious young lives. My thoughts are with all the bereaved families. I hope the injured recover as early as possible.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2021
राहुल गांधी
राहुल गांधी ने लिखा, 'महाराष्ट्र के भंडारा जिला अस्पताल में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है। उन बच्चों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना, जिन्होंने अपनी जान गंवाई। मैं सरकार से अपील करता हूं कि वे घायलों और मृतकों के परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करें।'
The unfortunate incident of fire at Bhandara District General Hospital in Maharashtra is extremely tragic.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 9, 2021
My condolences to the families of the children who lost their lives.
I appeal to Maha Govt to provide every possible assistance to the families of the injured & deceased.