OMG! हल्दी के फायदे अनेक लेकिन बिल्ली को पड़ा नुस्खा भारी, रंग चढ़ गया पीला
punjabkesari.in Wednesday, Aug 26, 2020 - 02:20 PM (IST)
हल्दी के गुणों के बारे में कौन नहीं जानता है। हल्दी हमारी स्किन और सेहत दोनों के लिए लाभकारी है लेकिन हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई कि सब हैरान रह गए। दरअसल एक महिला ने अपनी बिल्ली पर इस देसी नुस्खे का इस्तेमाल तो कर दिया लेकिन वो बिल्ली पर भारी पड़ गया और वह पीली हो गई।
यह खबर थाइलैंड की है जहां एक बिल्ली को फंगल इंफेक्शन था और महिला ने अपनी बिल्ली की इस इंफेक्शन का इलाज करने के लिए हल्दी का इस्तेमाल किया और अपनी बिल्ली को हल्दी से रंग दिया लेकिन शायद वो इस बात से अनजान थी कि उनकी बिल्ली ही पीली पड़ जाएगी और इसी कारण स्वरूप उनकी सफेद बिल्ली पीली हो गई।
खबरों की मानें तो इस महिला का नाम Thammapa Supamas है। बिल्ली के पीली होने की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
अब भई हल्दी के चाहे हजारों गुण हों लेकिन इसका एक अवगुण है कि इसका रंग जल्दी उतरता नहीं है और अब सफेद से पीली हुई बिल्ली को भी अपने रंग में वापिस आने में समय लगेगा।