Cardi B ने की ''द व्हाइट टाइगर'' की तारीफ, बोलीं- मैं इसे देखते हुए रो रही थी
punjabkesari.in Saturday, Feb 06, 2021 - 11:24 AM (IST)
बाॅलीवुड से लेकर हाॅलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका चोपड़ा को उनकी नई फिल्म के लिए काफी सराहा जा रहा है। हाल ही में प्रियंका की फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' रिलीज हुई है। सिर्फ देश ही नहीं विदेश में भी प्रियंका की इस फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है। हाॅलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर कार्डी बी ने भी 'द व्हाइट टाइगर' की खूब तारीफ की है।
कार्डी बी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "व्हाइट टाइगर बेहद बेहतरीन फिल्म है। मैं इसे देखते हुए रो भी रही थी और गुस्से में भी थी।"
White tiger is such a great movie. I was crying and angry watching it .
— iamcardib (@iamcardib) January 27, 2021
कार्डी बी के इस ट्वीट के जवाब में प्रियंका ने धन्यवाद दिया तो सिंगर ने आगे कहा, 'हां, चेहरे पर आप इतने प्यारे और मनमोहक मुस्कान लिए शानदार लग रही थीं।' सिर्फ कार्डी बी ने ही नहीं बल्कि इससे पहले कैरी वाशिंगटन ने भी प्रियंका के फिल्म की तारीफ की थी।
Yes ,You was so sweet and adorable 😍 You was amazing . https://t.co/i6TeTKK3Jg
— iamcardib (@iamcardib) January 28, 2021
इतना ही नहीं प्रियंका के पति निक जोन्स ने भी फैंस को फिल्म देखने के लिए कहा था। निक ने ट्वीट कर लिखा था, 'व्हाइट टाइगर अब नेटफ्लिक्स पर आ गई है। इस फिल्म में अभिनेता और निर्माता दोनों के रूप में उनके काम के लिए मुझे मेरी पत्नी प्रियंका चोपड़ा पर बहुत गर्व है। पूरी कास्ट, क्रू और क्रिएटिव टीम को बधाई।'
The White Tiger is out now on @netflix!!! So incredibly proud of my wife @priyankachopra for her work as both an actor and a producer on this movie. Everyone do yourself a favor and go watch this movie right now! Congrats to the entire cast and crew and creative team. pic.twitter.com/rF47xsWmzH
— Nick Jonas (@nickjonas) January 22, 2021
बता दें फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' मे प्रियंका चोपड़ा के साथ एक्टर राजकुमार राव भी दिखाई देंगे।