Cannes में छाईं भारतीय हसीनाएं, दिशा मदान की शादी की साड़ी ने खींचा सबका ध्यान

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 11:28 AM (IST)

नारी डेस्क: 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 13 मई से हुई और यह 24 मई तक चलेगा। इस इंटरनेशनल मंच पर दुनियाभर के सितारे अपने-अपने अंदाज़ में शामिल हो रहे हैं। भारत से भी कई अभिनेत्रियां और फैशन इंफ्लुएंसर्स ने रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा है। हालांकि, इस साल एक खास बात यह रही कि जहां कई सेलेब्स ग्लैमरस गाउन और हाई फैशन लुक में नज़र आए, वहीं अभिनेत्री दिशा मदान अपनी शादी की साड़ी को पहनकर सबसे अलग और खास दिखीं।

मासूम मीनावाला के ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक

फैशन इंफ्लुएंसर मासूम मीनावाला ने इस बार दो शानदार लुक्स पेश किए। पहले लुक में उन्होंने गुजरात और राजस्थान की पारंपरिक मिरर वर्क को रिप्रेज़ेंट करते हुए स्ट्रैपलेस गाउन पहना, जिसे दुपट्टे के साथ देसी ट्विस्ट दिया गया था। इसे डिजाइन किया था अर्पिता मेहता ने।

दूसरे लुक के लिए मासूम ने Reik स्टूडियो की आइवरी सिल्क आउटफिट पहनी, जिसे तैयार होने में 600 घंटे लगे। इस गाउन में माइक्रो पर्ल्स, एनामेल फ्लोरल डिज़ाइन और शेल्स का खूबसूरत इस्तेमाल किया गया था।

PunjabKesari

पारुल गुलाटी का डेब्यू गाउन

पारुल गुलाटी ने कान्स में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए ईशा जाजोदिया द्वारा डिजाइन किया गया ब्लैक ट्रेल गाउन पहना। इस गाउन में हॉल्टर नेकलाइन, लेस डीटेलिंग और बेज कलर की स्कर्ट पर ब्लैक प्रिंट का शानदार मेल देखने को मिला। इसकी लॉन्ग ट्रेल ने उनके लुक को और भी शानदार बना दिया।

PunjabKesari

आस्था गिल की ‘वॉटर इंस्पायर्ड’ ड्रेस

गायिका और परफॉर्मर आस्था गिल भी कान्स के रेड कार्पेट पर पहली बार नजर आईं। उन्होंने MaisonMet के NAIAD कलेक्शन की प्लीटेड, शाइनी और फ्लुइड लुक वाली ड्रेस पहनी। यह ड्रेस वन शोल्डर थी, जिसमें गोल्डन डीटेलिंग और लंबे ट्रेल ने यूनिक लुक क्रिएट किया।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: कान्स में छा गई भारत की बेटी नितांशी गोयल, उनके घर की खूबसूरती भी कर देगी आपको हैरान

सारा सरोश की पारंपरिक चिकनकारी साड़ी

सारा सरोश ने पारंपरिक लखनऊ की चिकनकारी साड़ी को रेड कार्पेट पर उतारकर एक अलग ही छवि पेश की। उनकी साड़ी में फ्रेंच ब्लू रंग के साथ जरदोज़ी बॉर्डर और फ्लोरल कढ़ाई थी। उन्होंने इसे एक प्लेन ब्लू साटन स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया, जिससे लुक और भी एलिगेंट लग रहा था।

दिशा मदान का साड़ी लुक बना सबसे खास

जहां सभी सेलेब्रिटी और इंफ्लुएंसर्स ने अपने-अपने अंदाज़ में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा, वहीं दिशा मदान का लुक सब पर भारी पड़ गया। उन्होंने अपने शादी की साड़ी को नया रूप देकर पहना, जिसमें उनकी ज़िंदगी के खास लम्हों की झलक दिखाई दी। इस आइवरी साड़ी में बारीकी से कढ़ाई की गई थी, जिसे डिजाइन किया श्लोका सुधाकर ने।

PunjabKesari

साड़ी के साथ उन्होंने एक फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना, जिसमें सफेद मोतियों और फूलों का डिज़ाइन बना हुआ था। साथ ही, “T” शेप ट्रेल और पर्ल चोकर सेट ने उनके पूरे लुक को बेहद ग्रेसफुल बना दिया।

दिशा का दूसरा पारंपरिक लुक भी रहा शानदार

दिशा ने अपने दूसरे लुक में पारंपरिक कांचीवरम साड़ी को चुना। इसमें पीले रंग की साड़ी के साथ नीले और सुनहरे बॉर्डर का खूबसूरत मेल था। ब्लाउज की लंबी स्लीव्स पर फूलों का डिज़ाइन और मोतियों की लटकन इसे खास बना रहे थे।

इसके साथ उन्होंने कर्नाटक का पारंपरिक “कसीना हार” पहना, जो सोने के सिक्कों से बना होता है। यह हार दक्षिण भारत में सांस्कृतिक प्रतीक माना जाता है। दिशा के हाथों की अंगूठियां भी उनके लुक को कम्प्लीट कर रही थीं।

PunjabKesari

 जब सादगी बन जाए स्टाइल स्टेटमेंट

जहां ग्लैमर और हाई फैशन लुक ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में जगह बनाई, वहीं दिशा मदान की साड़ी में छुपी भावनाएं, संस्कृति और सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया।

उन्होंने साबित कर दिया कि ट्रेंड से ज्यादा मायने रखती है वो कहानी, जो आपका पहनावा बयां करता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static