Video: शादी का चल रहा था फोटोशूट तभी फट गया बम, दुल्हन के बालों में लग गई आग
punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 04:50 PM (IST)

नारी डेस्क: कई बार हम सोचते कुछ हैं लेकिन हो कुछ और ही जाताहै, हाल ही में एक दुल्हन के साथ जो हुआ उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। कनाडा में रहने वाले एक जोड़े ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ अलग करने की कोशिश लेकिन वह उन पर भारी पड़ गई। उनकी खुशियां तब दुख में बदल बई जब दुल्हन काे गंभीर चोटें आई। चलिए आपको बताते हैं इस पूरी घटना के बारे में ।
कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के जोड़े विक्की और पिया ने अपनी पारंपरिक शादी के लिए बेंगलुरु को चुना। अपने मिलन को यादगार और सौंदर्यपूर्ण बनाने के लिए, कपल अपने विवाह एल्बम के लिए एक शानदार शॉट चाहते थे। उन्होंने फोटो शूट के दौरान एक रंगीन धुएं के बम का उपयोग किया जो उनके लिए जानलेवा साबित हुआ।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया जब दूल्हा अपनी दुल्हन को गोद में उठाकर फोटो खिंचवा रहा था तभी कलर-बम का धमाका हुआ। एक शानदार इफेक्ट के लिए रंग-बिरंगे धुएं का इस्तेमाल किया गया, लेकिन रंग-बम सीधे दुल्हन के पास फट गया, जिससे उसके बाल झुलस गए और पीठ भी बुरी तरह से जल गई। इस घटना से अफरा- तफरी मचा दी।
viaparadise नाम के अकाउंट से शेयर की गई इस वीडियो में लिखा गया- "हमारे प्लान के मुताबिक, कलर-बम बैकग्राउंड में जाकर फटना था, लेकिन वो सीधा हम पर फट गया, हम अपने बच्चे को भी साथ लेने वाले थे, सोचिए अगर वो साथ होता तो क्या होता। वीडियो में यह भी बताया कि हादसे के बाद कपल तुरंत नजदीकी अस्पताल गए और फिर वहां से लौटकर रिसेप्शन में शामिल हुए और बाकी कार्यक्रम पूरा किया।
इस वीडियो में दुल्हन की पीठ पर जले के निशान दिखाए गए हैं। कपल ने अपने पोस्ट में लोगों को सावधान करते हुए कहा कि शादी जैसे खास मौकों पर इस तरह के पटाखों का इस्तेमाल करते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने लिखा- "हमने सभी सुरक्षा उपाय अपनाए थे, फिर भी हादसा हो गया. चाहे आप बुरी नजर पर विश्वास करें या नहीं, हम अब जरूर करते हैं."।