हाथों में लैपटॉप, कान पर फोन और बगल में बैठा दुल्हा..देखिए ये Unique शादी
punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 06:30 PM (IST)
काफी लोग कोरोना वायरस के दौरान अपने घर से काम कर रहे हैं। वर्क फ्रॉम होम के बारे में तो लोगों ने सुना ही होगा हालांकि किया भी होगा। हम लोगों ने चाहे इससे पहले कभी वर्क फ्रॉम होम न किया हो लेकिन इस कोरोना ने हमसे वो भी करवा दिया। अब अगर हम आपको कहें कि क्या आप अपनी शादी पर भी वर्क फ्रॉम होम करें तो आप का क्या रिएक्शन होगा? आप अब सोच रहे होगें कि आखिर अपनी शादी के दिन वर्क फ्रॉम होम कौन करता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी वीडियो दिखाते हैं जिसमें दुल्हन ने अपनी शादी पर भी काम को नहीं छोड़ा। जी हां आप ने सही सुना ..दुल्हन के इस काम को हम वर्क फ्रॉम होम तो नहीं बल्कि वर्क फ्रॉम स्टेज कह सकते हैं। अगर आपको विश्वास नहीं होता कि कौन दुल्हन अपनी शादी पर काम करेगी तो आप ये वायरल वीडियो देखिए।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायपल हो रहा है। वीडियो में दुल्हन अपने हाथों में लैपटॉप, कान पर फोन और बगल में दुल्हा बिठाए शादी के साथ साथ अपना काम भी कर रही है।
If you think you are under work pressure then watch this... via WA @hvgoenka pic.twitter.com/odbFTxNofh
— Dinesh Joshi. (@dineshjoshi70) July 3, 2020
लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कंमेट कर रहे ..
किसी ने कहा ..काम ही पूजा है !! ... बकी सब बेकार !!
वहींं किसी ने कहा कि ये एक अच्छा तरीका है रिश्तेदारों की नकली हसी को इग्नोर करने का।
वहीं एक यूजर ने कहा दुल्हन ज़ूम पर अपनी शादी को टेलीकास्ट करने की कोशिश कर रही है।
तो वहीं एक ने कहा ..हो सकता है वो अपना सोशल मीडिया पर स्टेट्स अपडेट कर रही हो
दुल्हे के रिएक्शन तो देखो जरा
किसी ने कहा ये ज्यादा हो गया