Trending! क्रिश्चियन हो या इंडियन ब्राइड्स, ट्राई करें ट्रेंडी Nail Art
punjabkesari.in Tuesday, Jul 14, 2020 - 01:11 PM (IST)
लंबे नाखूनों का ट्रेंड लड़कियों में एवरग्रीन रहता हैं जिनकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए लड़कियां तरह-तरह के नेल पेंट और नेल आर्ट करवाती हैं। वहीं बात ब्राइडल की करें तो उनमें भी नेल आर्ट का क्रेज खूब देखने को मिलता है। ब्राइड्स अपने हाथों में मेहंदी के साथ नेल आर्ट का भी डिजाइन ट्रेंड के हिसाब से चूज करती हैं। डेली रूटीन में तो सिंपल नेट आर्ट भी खूब सूट करते लेकिन जब बात शादी की आती हैं तो कंफ्यूजन इस बात को लेकर बढ़ जाती हैं कि एक्सपर्ट से कैसे नेल आर्ट करवाया जाए ताकि हर कोई देखता रह जाए।
अगर आपकी शादी में भी होने जा रही हैं लेकिन आपने अभी तक अपना नेल आर्ट डिजाइन्स नहीं सोचा है तो आज हम आपको कुछ ब्राइड्स की तस्वीरें दिखाएंगे जिनसे आप आइडिया ले सकती हैं और ट्रेंड को भी ध्यान में रख सकती हैं तो चलिए देखते हैं इन रियल ब्राइड्स के रियल नेल आर्ट डिजाइन्स।
Picture Credits: Allied
फोटो नेल आर्ट
यह आइडिया काफी यूनिक व ट्रेंडी हैं जिसे आप भी ट्राई कर सकती हैं। इस नेट आर्ट में आप अपनी किसी एक नाखून पर पिया यानी अपने होने वाले हसबैंड की तस्वीर लगवाकर नेट आर्ट करवा सकती हैं जिसे पिया तो खुश होगा लेकिन शादी में आए लोग भी आपके हाथों को देखते रह जाएंगे।
सिंपल लेकिन ओंब्रे स्टाइल नेल आर्ट स्टोन के साथ और भी अट्रेक्टिव लुक देता हैं।
अगर आप क्रिश्चियन ब्राइड हैं तो आप इस तरह का नेल आर्ट करना सकती हैं।
Picture Credit: Studio Kelly
आप चाहे तो पेस्टल नेल पेंट के साथ अपने हर नाखूनों पर अलग नेल आर्ट करवा सकती हैं।
क्रिश्चियन ब्राइड्स के लिए तो यह व्हाइट बीड्स वाला नेल आर्ट भी बेस्ट हैं जो क्लासी लुक देता है।
पैस्टल कलर का यह स्टोन नेल आर्ट काफी सिंपव व यूनिक हैं।
यह नेल आर्ट भी क्रिश्चियन ब्राइड्स या फिर उनके लिए बेस्ट हैं जो अपनी इंगेजमेंट पर गाउन पहन रही है।
आप अपनी शादी के दिन फ्लॉवर्स बीड्स वाला नेल आर्ट भी करवा सकती हैं।
फ्लॉवर बीड्स नेल आर्ट महंगा जरूर होगा लेकिन आपके नाखूनों को खूबसूरत लुक जरूर देगा।
यह सिंपल स्टोन्स नेल आर्ट भी शादी के दिन ट्राई किया जा सकता हैं।