Fashion: ब्राइडल के लिए 10 ट्रैंडी हेयरस्टाइल
punjabkesari.in Thursday, Aug 13, 2020 - 09:44 PM (IST)

ब्राइडल हेयर स्टाइल: बिना हेयरस्टाइल के ब्राइडल लुक अधूरा है। लड़कियां अपनी शादी के हर फंक्शन(मेहंदी, हल्दी, इंगेजमेंट) में अलग हेयरस्टाइल (Hair Style ) ट्राई करना चाहती हैं, ताकि कोई भी उनके लुक को बोरिंग या रिपीट किया हुआ ना बता सकें।
ब्राइडल हेयर स्टाइल के लेटेस्ट डिजाइन
अगर आप भी यहीं सोचकर अपने लिए हेयरस्टाइल सजेस्ट करना चाहती है लेकिन अभी तक आप अपने बेस्ट हेयरस्टाइल (best hairstyle) सिलेक्ट नहीं हो पाई हैं तो परेशान न हो। आज हम आपके लिए कुछ बेस्ट रियल ब्राइड्स के हेयरस्टाइल ढूंढ कर लाए हैं जिनमें से आप अपनी शादी के हर फंक्शन के लिए अलग हेयरस्टाइल चूज कर सकती हैं। खास बात तो यह कि ये ब्राइडल हेयरस्टाइल बनाने के लिए आपको नकली बालों की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
Sleek tight bun
अगर आप डीसेंट लेकिन आसान सा हेयरस्टाइल चाहती हैं तो टाइट Donut bun बनवाकर उसे गजरे के साथ ट्विस्ट दें सकती हैं।

Embellished bubble braid
अगर आप चार्मिंग लुक चाहती है तो Bubble braid वाला हेयरस्टाइल चूज कर सकती हैं और हेयर बीड्स के साथ इनके खूबसूरत लुक दे सकती हैं।
Rose structured bun
अगर आप बालों की लेंथ अच्छी-खासी हैं तो Rose structured बन बनवाएं जोकि सिंपल के साथ स्टनिंग लुक भी देगा।
Gorgeous mogra bun
मोंगरा हेयरस्टाइल ब्राइड्स के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं क्योंकि एक तो यह ट्रेडीशनल लुक देता है, दूसरा इकी महक हमेशा आपको ताजगी का एहसास करवाती रहती हैं।
Sleek braid meets accessories
अगर आप अपनी इंगेजमेंट या हल्दी पर सिंपल चोटी चाहती हैं तो Sleek bridal braid बेस्ट ऑप्शन है जिसको सिल्वर एक्सेसरीज के साथ आप अलग चार्म दे सकती हैं।
Tight bun with flowers
अगर आप अपने सिपंल टाइट बन को अलग चार्म देना चाहती हैं तो इसके साथ आर्टिफिशियल फ्लॉवर ट्राई करें जो हेयरस्टाइल को एलीगेंट लुक देंगे।
Simplistic gajra bun
मोंगरा फूलों का इस्तेमाल आजकल खूब किया जा रहा है जोकि ट्रेडीशनल टच के साथ अलग लुक भी देते है। आप सिंपल बन को मोंगरा गजरे के साथ सजा सकते हैं।
Unique sectioned braid
अगर आपके बाल लंबे व थोड़े घने हैं तो आप इस तरह का हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं जो सेमी ओपन लेकिन Bubble braid है। इस हेयरस्टाइल को आर डेंटी गोल्डन पिन्स के साथ खूबसूरत लुक दे सकती हैं।
Cross-sectional braid
यह ब्राइडल हेयरस्टाइल भी बेस्ट ऑप्शन हैं क्योंकि इस तरह के स्टाइल ब्राइड्स को खूब पसंद आते हैं।
Twisted braided bun
यह हेयरस्टाइल हर ट्रेडीशनल वाली ब्राइड को सूट करता हैं।