कौन हैं भारत की यह साहसी बेटियां, जिसने दुनिया को दिखाया पाकिस्तान का असली चेहरा

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 01:21 PM (IST)

नारी डेस्क:  कर्नल सोफिया कुरैशी  और विंग कमांडर व्योमिका सिंह भारतीय सशस्त्र बलों की दो प्रतिष्ठित महिला अधिकारी हैं, जिन्होंने हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर  के दौरान मीडिया को संबोधित किया। यह पहली बार था जब दो महिला सैन्य अधिकारियों ने विदेश सचिव विक्रम मिस्री के साथ मिलकर एक उच्च-स्तरीय प्रेस ब्रीफिंग की, जो भारतीय सेना में महिलाओं की बढ़ती भूमिका का प्रतीक है। चलिए जानते हैं इन बहादुर महिलाओं के बारे में। 
PunjabKesari

 कर्नल सोफिया कुरैशी:  भारतीय सेना की अग्रणी अधिकारी

 कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की कॉर्प्स ऑफ सिग्नल्स से संबंधित हैं।  वह पहली भारतीय महिला अधिकारी हैं जिन्होंने मल्टीनेशनल मिलिट्री एक्सरसाइज 'फोर्स 18'  में भारतीय दल का नेतृत्व किया, जिसमें 18 देशों ने भाग लिया था। गुजरात की रहने वाली सोफिया ने बायोकैमिस्ट्री में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है, जिससे उनकी पढ़ाई और सेना के प्रशिक्षण का बेहतरीन तालमेल दिखता है. वो सिग्नल कोर से हैं, जो सेना के कम्युनिकेशन और सूचना प्रणाली की जिम्मेदारी संभालती है।


सोफिया ने आज दी अहम जानकारी

साल 2006 में वह यूएन पीसकीपिंग मिशन के तहत सोफिया कांगो में तैनात रहीं और 6 वर्षों से ज्यादा समय से शांति मिशनों में अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्हें पीसकीपिंग ट्रेनिंग ग्रुप से चुना गया था, जो अंतरराष्ट्रीय मिशनों के लिए सबसे बेहतर ट्रेनिंग देते हैं। बताया जाता है कि उनके दादा सेना में थे और उनके पति मैकेनाइज़्ड इन्फेंट्री में अधिकारी हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, उन्होंने बताया कि भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाकर नष्ट किया, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों के ठिकाने शामिल थे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इन हमलों में सिर्फ आतंकवादी ढांचे  को निशाना बनाया गया, जिससे नागरिकों को कोई नुकसान न हो। 
PunjabKesari

 विंग कमांडर व्योमिका सिंह:  भारतीय वायुसेना की होनहार पायलट

विंग कमांडर व्योमिका सिंह भारतीय वायुसेना की एक प्रशिक्षित हेलीकॉप्टर पायलट  हैं, जिन्हें 18 दिसंबर 2019 को स्थायी कमीशन प्राप्त हुआ था।  व्योमिका ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और बाद में वायु सेना में शामिल हुईं। सेना में जाने वाली व्योमिका अपने परिवार की पहली महिला हैं। विंग कमांडर व्योमिका सिंह को मुश्किल जगहों पर उड़ान का शानदार अनुभव है। उन्होंने आसमान में 2500 घंटे से भी ज्यादा उड़ान भरी है। ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग में, उन्होंने बताया कि भारत ने आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाते हुए संयमित और सटीक हमले किए, जिससे नागरिकों को नुकसान न पहुंचे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static