देश से गद्दारी करने के आरोप में फेमस यूट्यूबर गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए कर रही थी जासूसी
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 03:39 PM (IST)

नारी डेस्क: हरियाणा की फेमस यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा इस समय पुलिस के कब्जे में है। चर्चित ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को देश विरोधी गतिविधियों और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के साथ संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अब तक पंजाब के मलेरकोटला और हरियाणा से कुल 6 पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है।
ज्योति मल्होत्रा ‘ट्रैवल विद जो’ नामक यूट्यूब चैनल चलाती है और पाकिस्तान यात्रा के दौरान वहां की खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट्स से उसके संबंध बने। वह देश की खुफिया जानकारी पाकिस्तान में शेयर कर रही थी। पुलिस के मुताबिक वह पाकिस्तान हाई कमिशन में कार्यरत दानिश नाम के अधिकारी के संपर्क में थी और दानिश ने ही इसे पाकिस्तान भेजा था। आरोप है कि पाकिस्तान उसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ प्रचार और जासूसी गतिविधियों के लिए कर रहा था।
बताया जा रहा है कि दानिश के माध्यम से ज्योति की पहचान पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अन्य एजेंट्स से कराई गई, जिनमें अली अहसान और शाकिर उर्फ राणा शहबाज (जिसका नाम उसने अपने अपने फोन में 'जट्ट रंधावा' सेव किया था) शामिल थे। ज्योति इन एजेंट्स के साथ वॉट्सएप, टेलीग्राम और स्नैपचैट के जरिए संपर्क में रही। आरोप है कि ज्योति ने भारतीय जगहों से संबंधित संवेदनशील जानकारी शेयर की और दिल्ली में रहने के दौरान पीएचसी हैंडलर दानिश के संपर्क में रही।