Bollywood singer अमाल मलिक का शॉकिंग खुलासा: डिप्रेशन में होने के कारण परिवार से तोड़ा रिश्ता
punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 05:29 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर अमाल मलिक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने डिप्रेशन में होने का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वे क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं और इस मुश्किल वक्त में उनका परिवार उनके लिए किसी सहारे से कम नहीं रहा।
अमाल मलिक ने अपने पोस्ट में लिखा कि, "मैं एक ऐसे मोड़ पर पहुंच गया हूं, जहां अब मैं उस दर्द के बारे में चुप नहीं रह सकता, जो मैंने अब तक सहा है। सालों से मुझे यह महसूस कराया गया कि मैं अपनी मेहनत के बावजूद अपने परिवार के लिए एक सुरक्षित जीवन नहीं बना पा रहा हूं। मैं हमेशा अपने सपनों को नजरअंदाज करता रहा ताकि बस खुद को ढूंढ सकूं, लेकिन इसके बावजूद मुझे हमेशा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।"
सिंगर ने आगे कहा, "पिछले एक दशक में मैंने जो भी म्यूजिक तैयार किया, उसमें मैंने अपना खून, पसीना और आंसू बहाए। मैंने अपने परिवार के लिए हर सपना पूरा करने की कोशिश की ताकि वे गर्व से सिर उठाकर जी सकें। हालांकि, मेरे परिवार के व्यवहार की वजह से अब मैं अपने भाई से भी बहुत दूर हो गया हूं। इन सभी बातों ने मुझे अपने कदम खुद उठाने के लिए मजबूर कर दिया है।"
अमाल मलिक ने अपने पोस्ट में परिवार के प्रति अपने गहरे दर्द को व्यक्त किया और कहा कि इन सब घटनाओं ने उनके दिल पर बहुत गहरा असर डाला है। उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और कई लोग उनके संघर्ष को लेकर सहानुभूति जाहिर कर रहे हैं।